ईद पर बेटों संग दिखे आमिर खान, सफेद कुर्ते में खान परिवार, बांटी मिठाई

11 Apr 2024

Credit: Yogen Shah 

गुरुवार को घर-घर ईद की खुशियां मनाई जा रही हैं. त्यौहार के मौके बॉलीवुड सेलेब्स भी वक्त निकालकर अपने फैन्स को ईद की बधाई दे रहे हैं. 

आमिर ने ईद का तोहफा

बॉलीवुड परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने भी बेटे जुनैद और आजाद संग ईद सेलिब्रेट की.

बेटों के साथ ही वो पैपराजी से मिलने आए और मिठाई बांटकर सभी का मुंह मीठा कराया. 

ईद पर आमिर, जुनैद और आजाद तीनों ने ही ट्विनिंग करते हुए व्हाइट कलर का कुर्ता पायजामा पहना.

व्हाइट कलर के कुर्ता पायजामा में बाप-बेटों की जोड़ी ने उनके चाहने वालों का दिल गदगद कर दिया है. 

वैसे तो आमिर हमेशा ही मजाकिया मूड में दिखाई देते हैं, लेकिन ईद पर वो कुछ ज्यादा ही खुश नजर आए. इसलिए उन्होंने बेटों के साथ मिलकर ठहाके भी लगाए. 

फैन्स हमेशा ही आमिर के परिवार पर प्यार बरसाते रहते हैं. ईद पर भी खान परिवार को हर किसी का प्यार और दुआएं मिल रही हैं.

कुछ लोगों ने ये भी कहा कि आज की डेट में जुनैद बेस्ट स्टार किड्स में से एक हैं. एक फैन ने लिखा कि आमिर अपनी तरह बेटों को भी प्यार बांटना सिखा रहे हैं.