21 JUNE 2025
Credit: Yogen Shah\ Instagram
अरबाज खान 57 की उम्र में दूसरी बार पापा बनने वाले हैं. अरबाज की पत्नी शूरा खान प्रेग्नेंट हैं.
पापा बनने को लेकर अरबाज काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. अब बीती देर रात अरबाज को पत्नी शूरा संग मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
प्रेग्नेंट शूरा बेबी पिंक ट्रैक सूट में नजर आईं. ओपन हेयर और नो मेकअप लुक में भी शूरा सुपर स्टनिंग लगीं. शूरा के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आया.
वहीं, अरबाज खान एयरपोर्ट पर अपनी प्रेग्नेंट वाइफ का हाथ थामे दिखाई दिए. एक आदर्श पति की तरह अरबाज पत्नी को प्रोटेक्ट करते दिखे. पत्नी के लिए अरबाज के प्यार और केयर पर फैंस फिदा हो रहे हैं.
अरबाज और शूरा एक दूजे संग मेड फॉर ईच अदर लग रहे हैं. फैंस दोनों पर ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं. फैंस कपल को उनके आने वाले बेबी के लिए एडवांस में बधाई भी दे रहे हैं.
बता दें कि अरबाज खान ने दिसंबर 2023 में शूरा संग दूसरी शादी रचाई थी. दूसरी शादी के डेढ़ साल बाद एक्टर के घर अब नन्हे बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली हैं.
अरबाज ने हाल ही में दूसरी बार पापा बनने की रिपोर्ट्स को कंफर्म करते हुए कहा था कि वो एक बार फिर से खुद को फ्रेश फील कर रहे हैं, लेकिन साथ ही वो थोड़े नर्वस भी हैं.
बता दें कि शूरा से पहले अरबाज की शादी मलाइका अरोड़ा से हुई थी. लेकिन शादी के सालों बाद दोनों अलग हो गए. इस शादी से कपल का एक बेटा है अरहान खान.
मलाइका और अरबाज दोनों ही अपने बेटे अरहान के काफी क्लोज हैं. अरबाज अब दूसरी बार पापा बनने वाले हैं.