26 April, 2023
Photos: Instagram Photos: Instagram

57 साल के कुंवारे सलमान अब करेंगे शादी? सरेआम मिला मैरिज प्रपोजल, फिर...

कब शादी करेंगे सलमान?

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान 57 साल की उम्र में भी कुंवारे हैं. वे इंडिया के मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स में से हैं.

हाल ही में दुबई में फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को प्रमोट करने पहुंचे एक्टर को एक फैन ने मैरिज प्रपोजल दे डाला.

एक वीडियो सामने आया है जिसमें दुबई में सलमान को देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ उमड़ी है. ऑडिटोरियम खचाखच भरा है.

लड़कियां सलमान सलमान चिल्ला रही हैं. सलमान के गानों पर फैंस थिरक रहे हैं. सलमान फैंस के साथ सेल्फी ले रहे हैं.

Video- Viral Bhayani

तभी ऑडियंस में से एक लड़की चिल्लाने लगी. उसने कहा- सलमान मुझसे शादी कर लो. जवाब में एक्टर बोले- ... उनके साथ करा दूं.

फिर दूसरी लड़की खड़ी होकर सलमान को सुझाव देते हुए कहती है- सलमान शादी नहीं करनी. एक्टर इस पर सहमत होकर कहते हैं- बिल्कुल सही.

सलमान की फैंडम का भी जवाब नहीं. कोई फैन चाहता है वो शादी करे. तो किसी को लगता है सलमान को शादी नहीं करनी चाहिए.

सलमान खान की शादी हॉट टॉपिक बनी हुई है. उनका नाम तो कई एक्ट्रेसेज संग जुड़ा है लेकिन आज तक शादी तक बात नहीं पहुंची.

एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो, उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' अच्छा कलेक्शन कर रही है.

बहुत जल्द ये फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. दबंग खान ने इस मूवी को रिलीज कर फैंस को ईदी दी है.