57 साल का एक्टर, दो बच्चों की मां संग हुआ रोमांटिक, शेयर किए इंटीमेट मोमेंट्स

6 Oct 2023

Credit: Instagram

मशहूर शो 'कसौटी जिंदगी की' याद ही होगा. प्रेरणा-अनुराग-मिस्टर बजाज के लव ट्राएंगल पर बेस्ड ये शो हिट रहा था.

साथ दिखे श्वेता-रोनित

Credit: Instagram

सीरियल की हिट जोड़ी श्वेता तिवारी और रोनित रॉय सालों बाद साथ आए हैं. रोनित ने इंस्टा पर फोटो शेयर की है इसमें वो और श्वेता साथ दिखे हैं.

तस्वीरों में दोनों रोमांटिक पोज दे रहे हैं. मिस्टर बजाज और प्रेरणा को यूं रोमांस करता देख फैंस भी हैरान रह गए हैं. 

सालों बाद भी रोनित और श्वेता की केमिस्ट्री मैजिक क्रिएट करती है. फैंस दोनों को फिर से स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं.

रोनित ने ये फोटोज शेयर करते हुए लिखा- हमारे पैशन की खुशबू दिलों की कहानी बयां करती है. रोमांस के इन प्लेफुल मोमेंट्स में हमारे साथ बने रहें. 

एक्टर की पोस्ट पर उनके भाई रोहित ने भी कमेंट किया है. उन्होंने श्वेता और रोनित को इंडियन टीवी की हॉटेस्ट जोड़ी का टैग दिया.

श्वेता और रोनित की फोटोज वायरल हो रही हैं. फैंस दोनों पर प्यार लुटा रहे हैं. लोगों को शो कसौटी रिकॉल हो रहा है.

यूजर ने पूछा- सर आप दोनों कब स्क्रीन पर आ रहे हैं. इंतजार नहीं हो रहा है. फैंस फायर और हार्ट इमोजी बना रहे हैं. 

दोनों की फिटनेस की भी लोगों ने तारीफ की है. उनका कहना है- ये दोनों आज भी यंग दिखते हैं. आपको कैसी लगी श्वेता-रोनित की केमिस्ट्री?