Screenshot 2023 11 30 170516

रणबीर-बॉबी से नहीं कम, फिटनेस में 66 के अनिल कपूर को टक्कर देता ये 'एनिमल' एक्टर

AT SVG latest 1

1 DEC 2023

Credit: instagram

RA

फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर का धांसू और इंटेंस अवतार जिसने भी देखा है, उसके होश उड़ गए हैं. एक्टर का ट्रांसफॉर्मेशन कमाल का है.

बबलू की जबरदस्त फिटनेस

Snapinsta.app 405213755 1373472803287860 5298180523877305326 n 1080

मूवी के लिए रणबीर ही नहीं बॉबी देओल और अनिल कपूर ने भी दमदार बॉडी बनाई है. लेकिन क्या आप जानते हैं एनिमल का एक और किरदार अपनी फिजीक को लेकर फेमस है.

BABLOO 7

यहां साउथ एक्टर बबलू पृथ्वीराज की बात हो रही है. 57 साल में भी वो हैंडसम हंक लगते हैं. उनकी दमदार फिजीक के फैंस दीवाने हैं.

BABLOO 8

इंस्टा पर बीएस अविनाश ने बबलू पृथ्वीराज के साथ फोटोज शेयर की हैं. इनमें दोनों ही एक्टर अपने हैवी मसल्स और टोन्ड फिजीक को फ्लॉन्ट कर रहे हैं.

BABLOO 5

बीएस अविनाश ने बबलू पृथ्वीराज की तारीफ की है. दोनों ने विजय सेतुपथी 51 प्रोजेक्ट में काम किया है. अविनाश ने बबलू संग काम खूब एंजॉय किया.

BABLOO 3

एनिमल के वॉयलेंट वर्ल्ड में बबलू का काम देखने का वो इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. तस्वीरों में बबलू का किलर अवतार नजर आता है.

BABLOO 2

कभी मसल्स दिखाते तो कभी शर्टलेस होकर ऐब्स चमकाते हुए बबलू पृथ्वीराज नजर आए. 57 साल में एक्टर की ऐसी फिटनेस देख लोग हैरान हैं.

BABLOO 4

कमेंट बॉक्स में लोगों ने एक्टर के फिजीक को लेकर डेडिकेशन की तारीफ की है. उनका कहना है बबलू की फिटनेस बॉलीवुड हीरोज से कम नहीं है.

babloo 3

बबलू की फिजीक की तुलना रणबीर-बॉबी से की गई है. एक्टर सालों से अच्छी हेल्थ और लाइफस्टाइल को फॉलो कर रहे हैं.

babloo 6

एक्टर की फिटनेस देख उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है. अब ये देखना होगा कि एनिमल में बबलू ने अपनी फिटनेस को फ्लॉन्ट किया है या नहीं.