फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर का धांसू और इंटेंस अवतार जिसने भी देखा है, उसके होश उड़ गए हैं. एक्टर का ट्रांसफॉर्मेशन कमाल का है.
मूवी के लिए रणबीर ही नहीं बॉबी देओल और अनिल कपूर ने भी दमदार बॉडी बनाई है. लेकिन क्या आप जानते हैं एनिमल का एक और किरदार अपनी फिजीक को लेकर फेमस है.
यहां साउथ एक्टर बबलू पृथ्वीराज की बात हो रही है. 57 साल में भी वो हैंडसम हंक लगते हैं. उनकी दमदार फिजीक के फैंस दीवाने हैं.
इंस्टा पर बीएस अविनाश ने बबलू पृथ्वीराज के साथ फोटोज शेयर की हैं. इनमें दोनों ही एक्टर अपने हैवी मसल्स और टोन्ड फिजीक को फ्लॉन्ट कर रहे हैं.
बीएस अविनाश ने बबलू पृथ्वीराज की तारीफ की है. दोनों ने विजय सेतुपथी 51 प्रोजेक्ट में काम किया है. अविनाश ने बबलू संग काम खूब एंजॉय किया.
एनिमल के वॉयलेंट वर्ल्ड में बबलू का काम देखने का वो इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. तस्वीरों में बबलू का किलर अवतार नजर आता है.
कभी मसल्स दिखाते तो कभी शर्टलेस होकर ऐब्स चमकाते हुए बबलू पृथ्वीराज नजर आए. 57 साल में एक्टर की ऐसी फिटनेस देख लोग हैरान हैं.
कमेंट बॉक्स में लोगों ने एक्टर के फिजीक को लेकर डेडिकेशन की तारीफ की है. उनका कहना है बबलू की फिटनेस बॉलीवुड हीरोज से कम नहीं है.
बबलू की फिजीक की तुलना रणबीर-बॉबी से की गई है. एक्टर सालों से अच्छी हेल्थ और लाइफस्टाइल को फॉलो कर रहे हैं.
एक्टर की फिटनेस देख उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है. अब ये देखना होगा कि एनिमल में बबलू ने अपनी फिटनेस को फ्लॉन्ट किया है या नहीं.