दूसरी पत्नी ने बदली 57 साल के एक्टर की लाइफ, साथ घूम रहा कपल, बोले- मैजिकल

फोटोज- इंस्टाग्राम

 26 July 2023

एक्टर आशीष विद्यार्थी लाइफ का बेस्ट फेज जी रहे हैं. दूसरी शादी के बाद वो बीवी रुपाली संग समय बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.

पत्नी संग घूम रहे आशीष

कपल क्वॉलिटी टाइम बिताता है. मौका मिलने पर साथ में ट्रैवल भी करता है. उन्हें साथ में देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहता.

आशीष ने पत्नी संग एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे साथ में ट्रैवल करते दिखे. दोनों कैमरा पर पोज दे रहे हैं.

एक्टर हमेशा की तरह कूल लुक में दिखे. पत्नी मिनिमल मेकअप में स्टनिंग लगीं. पोस्ट में आशीष ने पत्नी की तारीफों के पुल बांधे.

एक्टर ने बताया अगर साथ में ट्रैवल के लिए कोई साथ हो तो ट्रिप मैजिकल हो जाता है. भले ही कोई भी टेम्प्रेचर या स्थिति हो.

कपल फिलहाल प्यार के शहर कोलकाता में है. एक्टर ने इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वो पत्नी और दोस्तों संग कैफे में बैठे हैं.

आशीष पिछले दिनों अपने ससुराल गए थे. असम से एक्टर ने पत्नी के बिहु डांस का वीडियो शेयर किया था.

वर्कफ्रंट पर एक्टर फिल्मों में कम और सोशल मीडिया, यूट्यूब पर ज्यादा नजर आते हैं. वो फूड वीडियोज बनाते हैं.

आशीष काम से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. 57 साल में दूसरी शादी पर वो ट्रोल हुए थे.

हेटर्स की इन बातों से एक्टर को कोई फर्क नहीं पड़ा. वो जिंदगी को पॉजिटिविटी के साथ जीने में यकीन रखते हैं.