दूसरी पत्नी संग हनीमून पर 57 साल का एक्टर, शादी के बाद पहली बार दिखे साथ, फोटो Viral

15 June 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

आशीष विद्यार्थी ने पिछले दिनों दूसरी शादी रचाई. 57 की उम्र में शादी करने पर एक्टर की काफी चर्चा हुई. उनकी दूसरी पत्नी रुपाली बरुआ हैं.

हैपिली मैरिड हैं आशीष

शादी के बाद दोनों अब हनीमून पर क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. कपल ने इंस्टा पर साथ में फोटो शेयर की है.

तस्वीर में आशीष और रुपाली कैमरा को देखते हुए पोज दे रहे हैं. दोनों के चेहरे पर खुशी देखते ही बनती है.

सुनने में आया है दोनों हनीमून के लिए सिंगापुर गए हैं. हालांकि इस बात की अभी कंफर्मेशन नहीं है. 

पत्नी संग खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए आशीष ने लिखा- प्यारे दोस्त का प्यार और दुआओं के लिए शुक्रिया. थैंक्यू टिनटिन इस प्यारी फोटो के लिए.

आशीष और रुपाली को यूं साथ देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. कईयों ने उन्हें आइडल कपल बताया है. क्यूटेस्ट, लवली जैसे कमेंट्स लोग लिख रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा- आप दोनों को भगवान खुश रखे. दोनों को बहुत बधाई. दूसरे शख्स ने आशीष को बिंदास बंदे का टैग दिया है.

आशीष को 57 साल में शादी करने पर कईयों ने ट्रोल भी किया था. एक्टर को बूढ़ा कहा. आशीष ने सभी आलोचकों को जवाब दिया था.

आशीष की पहली शादी एक्ट्रेस राजोशी से हुई थी. 2022 में उनका तलाक हो गया था. दोनों का इस शादी से एक बेटा है.