दूसरी पत्नी संग 57 साल के एक्टर की फोटो, शादी के 2 महीने बाद कहां हैं बिजी?

फोटोज- इंस्टाग्राम

 17 July 2023

एक्टर आशीष विद्यार्थी 57 साल में दूसरी शादी के बाद हैप्पी लाइफ जी रहे हैं. इसका अंदाजा उनकी पोस्ट से लगता है.

आशीष ने शेयर की फोटो

वे इंस्टा पर अक्सर पत्नी रुपाली संग लवली फोटोज शेयर करते हैं. आशीष ने पत्नी संग नई तस्वीर पोस्ट की है.

ब्लू साड़ी, लाइट मेकअप और रेड बिंदी में रुपाली खूबसूरत लगीं. वहीं आशीष कैजुअल लुक में शर्ट पहने दिखे.

आशीष कैप्शन में लिखते हैं- अपने दो मजेदार इंटरव्यूज में हमने जिंदगी के बारे में बात की, काम और संभावनाओं की बात की. 

इसका मतलब बहुत जल्द एक्टर का विस्फोटक इंटरव्यू आने वाला है. इसमें उनकी शादी, लव लाइफ और तलाक का जिक्र हो सकता है.

आशीष की तस्वीरें पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं. कपल साथ में मेड फॉर ईच अदर लगता है.

आशीष ने जबसे रुपाली से दूसरी शादी की है. कपल को अक्सर ट्रोल किया जाता है. पर एक्टर को हेटर्स की बातों से फर्क नहीं पड़ता.

पिछले दिनों आशीष और रुपाली वेकेशन पर बाली गए थे. यहां से कपल की प्यारी फोटो सामने आई थी.

आशीष कई हिंदी और साउथ इंडियन मूवीज में दिखे हैं. अब वे व्लॉगर भी हैं. हाल ही में उनकी सीरीज ट्रायल बाय फायर रिलीज हुई.