57 की उम्र में दूसरी शादी करने पर ट्रोल एक्टर, पूछा- दुखी होकर मर जाऊं अब?

8 June 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

आशीष विद्यार्थी ने 57 साल में रुपाली बरुआ से दूसरी शादी की तो कईयों को मिर्ची लग गई. एक्टर को ट्रोल किया गया. 

हैपिली मैरिड हैं आशीष

इंडिया टुडे से बातचीत में आशीष ने हेटर्स को जवाब दिया है. उनका कहना है- मैं बूढ़ा-खूसट जैसे अपमानजनक शब्द सुनता हूं. सबसे मजेदार बात ये है ये बूढ़ा होना कमेंट है, जो हम सभी हैं.

जो हमसे बड़े हैं हम उन्हें ये (बूढ़ा) कह रहे हैं. उसी समय हम अपने डर का सामना कर रहे हैं, क्योंकि हम सभी में से एक ना एक दिन हर कोई बूढ़ा होगा.

हम दूसरों को कह रहे हैं- ऐसा मत करो क्योंकि आप बूढ़े हो चुके हो. तो आपका क्या मतलब है, दुखी होकर मरना होगा?

आशीष का कहना है शादी करना हर किसी की पर्सनल चॉइस है. इसके लिए हमें एक दूसरे को सपोर्ट करना चाहिए. ट्रोल होने पर मैं शॉक्ड था. 

आशीष के जवाब ने उम्मीद है हेटर्स की बोलती बंद की होगी. उनकी पहली शादी पीलू उर्फ राजोशी बहुआ से हुई थी.

2022 में दोनों का तलाक हो गया था. एक्टर की दूसरी पत्नी गुवाहाटी से हैं. वे फैशन एंटरप्रन्योर हैं.