फोटोज- इंस्टाग्राम
एक्टर आशीष विद्यार्थी हर पल को खुलकर जीने में यकीन रखते हैं. उनकी इंस्टा पोस्ट इस बात को बयां भी करती हैं.
खाने पीने के वीडियो शेयर करने वाले आशीष ने पत्नी का बिहु डांस करते हुए वीडियो बनाकर पोस्ट किया है.
कपल असम के गुवाहाटी में है. रुपाली बरुआ गुवाहाटी की रहने वाली हैं. मायके में रुपाली ने खूब एंजॉय किया.
आशीष ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें रुपाली बिहु डांस कर रही हैं. एक्टर पत्नी का डांस वीडियो बना रहे हैं.
ये वाडियो काफी मजेदार है. रुपाली बेहद शानदार नाच रही हैं. यूजर्स भी उनके डांसिंग स्किल्स की तारीफ कर रहे हैं.
साड़ी में बाकी लेडीज संग बिहु डांस को रुपाली खूब एंजॉय कर रही हैं. फैंस ने कपल के वीडियो पर प्यार लुटाया है.
रुपाली के साथ आशीष की ये दूसरी शादी है. पेशे से रुपाली फैशन एंटरप्रन्योर हैं. वो फैशनिस्टा हैं.
आशीष और रुपाली को साथ में देखना फैंस के लिए ट्रीट होता है. कपल की जोड़ी उनकी फेवरेट है.
पिछले दिनों आशीष पत्नी के साथ बाली गए थे. कपल को यूं खुशनुमा लाइफ जीते देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहता.