57 साल के एक्टर की दूसरी शादी के बाद किस हाल में पहली पत्नी? लिखा- हमेशा...

6 June 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

57 साल में शादी करने के बाद आशीष विद्यार्थी लाइमलाइट में बने हैं. उनकी पहली पत्नी राजोशी उर्फ पीलू भी अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुकी हैं.

राजोशी कैसे काट रहीं लाइफ?

लेकिन क्या आप जानते हैं एक्स हसबैंड की दूसरी शादी के बाद पीलू अपनी लाइफ को कैसे आगे बढ़ा रही हैं. चलिए बताते हैं.

आशीष की दूसरी शादी के बाद राजोशी ने पहला इंस्टा पोस्ट शेयर किया है. वे लाल साड़ी में सजी धजी नजर आईं.

चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान है. माथे पर बिंदी-टीका, कान में ईयरिंग्स, आंखों में काजल लगाए राजोशी कैमरा को हंसते हुए पोज दे रही हैं.

जितनी प्यारी राजोशी की फोटो है, उतना ही प्यारा उन्होंने कैप्शन लिखा है. वे लिखती हैं- हमेशा अपनी मुस्कान बनाए रखो.

एक्ट्रेस की इस फोटो पर फैंस ने बेशुमार प्यार लुटाया है. उन्होंने राजोशी को स्ट्रॉन्ग और पावरफुल लेडी बताया है.

एक इंटरव्यू में आशीष ने बताया था कि राजोशी से तलाक लेना उनके लिए आसान नहीं था. शादी खत्म होने के बाद वे अकेले जिंदगी नहीं बिताना चाहते थे. इसलिए दूसरी शादी की.

लाइफ को लेकर राजोशी और उनके विचार अलग हैं. तलाक के बाद भी दोनों अच्छे दोस्त हैं और अपनी लाइफ में खुश हैं.

राजोशी और आशीष का 23 साल का एक बेटा अर्थ है. उसने पिता की दूसरी शादी को सपोर्ट किया है. 

दूसरी शादी के बाद आशीष पत्नी रुपाली बरुआ संग हैप्पी लाइफ जी रहे हैं. वहीं राजोशी वर्कफ्रंट पर बिजी रहती हैं.