दूसरी शादी के बाद बदली 57 साल के एक्टर की लाइफ, पत्नी संग एंजॉय की ऑटो राइड 

फोटोज- इंस्टाग्राम

 22 July 2023

एक्टर आशीष विद्यार्थी जिंदगी के हर लम्हे को खुलकर जीने में विश्वास रखते हैं. उनकी इंस्टा पोस्ट इस बात की गवाह भी है.  

पत्नी ने बदली एक्टर की लाइफ

एक्टर अकसर ट्रैवलिंग और फूड वीडियो शेयर करते रहते हैं. हाल ही में वो पत्नी रुपाली बरुआ संग अपने ससुराल पहुंचे. 

रुपाली असम के गुवाहाटी की रहने वाली हैं. मायके में उन्होंने अपने पति संग हर पल को खूब एंजॉय किया.

वहीं अब आशीष ने इंस्टाग्राम पर नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें कपल को ऑटो राइड लेते देखा जा सकता है.

एक्टर बताते हैं कि ये पहली बार है जब वो पत्नी के साथ ऑटो की सैर कर रहे हैं. 

कपल को खुश देखकर इनके फैंस भी काफी खुश नजर आते हैं. फैंस का कहना है कि जिंदगी जीने का तरीका कोई इनसे सीखे. 

वहीं कुछ यूजर्स ने कमेंट करते हुए कहा- कितना क्यूट कपल है. इनकी मुस्कुराहट देखकर किसी का भी दिन बन जाए.

पिछले दिनों आशीष पत्नी के साथ बाली गए थे. कपल को यूं खुशनुमा लाइफ जीते देख फैंस का दिल खुशी से झूम उठा था.