'भांजी' अलीजेह को सलमान की करियर एडवाइस, बोले- मामू पर एक एहसान करो...

फोटोज- इंस्टाग्राम

16 सितंबर 2023

हिंदी सिनेमा में सलमान खान मोस्ट टैलेंटेड और पसंद किए जाने एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं. भाईजान कोई पोस्ट करेंगे, इस चीज का इंतजार फैन्स बेसब्री से करते हैं.

सलमान ने शेयर की फोटो

इस बार सलमान ने पोस्ट तो की, पर अपनी भांजी अलीजेह अग्निहोत्री के लिए. दरअसल, एक्ट्रेस बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. साथ ही उनके डेब्यू की भी खबरें आ रही हैं. 

सलमान ने अलीजेह की चाइल्डहुड फोटो शेयर की है, जिसमें वह मामू की गोद में बैठी नजर आ रही हैं. 

सलमान लिखते हैं- मामू पर एक एहसान करो, जो भी करना दिल और मेहनत से करना. हमेशा याद रखो. 

"लाइफ में सीधा चलो और सीधे हाथ मुड़ो. केवल खुद से कम्पीट करो."

"फिट होने के चक्कर में सेम मत हो जाना. और अलग होने के चक्कर में सबसे अलग मत हो जाना."

"और सबसे जरूरी, एक बार जो तुमने कमिटमेंट कर दी तो फिर मामू की भी मत सुनना."

अलीजेह ने मामू की पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए लिखा- थैंक्यू मामू. बता दें कि अलीजेह एक जूलरी ब्रैंड का शूट करने को लेकर सुर्खियों में आ चुकी हैं. 

यह एड साल 2021 में आया था और हर जगह इसकी काफी चर्चा भी हुई थी. काफी अच्छा परफॉर्म करती दिखी थीं.