22 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

सलमान खान ने दी फैन्स को डबल 'ईदी', उमड़ा सैलाब, 'भाईजान' ने जोड़े हाथ

सलमान ने जोड़े हाथ

नीले पठानी कुर्ता पायजामा में सलमान खान अपार्टमेंट की बालकनी में फैन्स से मिलने आए.

ईद के मौके पर भाईजान ने सभी का शुक्रिया अदा किया और उन्हें त्योहार की बधाई दी. 

सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ईद के ही मौके पर रिलीज हुई है. 

ऐसे में पहले तो फिल्म रिलीज करके और फिर फैन्स से मिलकर, भाईजान ने सभी को डबल ईदी दी. 

सोशल मीडिया पर एक्टर का एक फोटो और वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें भारी- भरकम लोगों की भीड़ को देखा जा सकता है.

वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि सलमान खान से मिलने अनगिनत लोग आए हैं. सैलाब उमड़ा है. 

सलमान के साथ उनके पिता सलीम खान भी बालकनी में खड़े नजर आए. 

सलमान के साथ काफी सिक्योरिटी भी मौजूद थी. इसके अलावा अरबाज ने भी परिवार के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं.

पूरा खान परिवार साथ में ईद का जश्न धूमधाम से मनाता नजर आ रहा है.