5 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

'57 की उम्र में 6 पैक एब्स मेंटेन हैं', सलमान की शर्टलेस फोटो पर आया फैन्स का दिल

सलमान ने शेयर की शर्टलेस फोटो

सलमान खान के साथ देखा गया है कि वह बहुत कम सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज पोस्ट करते हैं. 

पर जब भी करते हैं, अपने फैन्स का दिन बना देते हैं. 

हाल ही में सलमान खान ने खुद की एक शर्टलेस फोटो शेयर की.

इस फोटो में सलमान, घर के कॉर्नर में रखे एक सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं.

सलमान के चेहरे और 6 पैक एब्स पर धूप पड़ रही है. बालों को एक्टर ने जेल से सेट किया हुआ है और कैमरे में पोज देते दिख रहे हैं.

हालांकि, सलमान ने फोटो कैप्शन में यह क्लियर कर दिया है कि वह घर पर आराम नहीं कर रहे हैं.

सलमान ने लिखा है, "यह कोई पोज नहीं है, पर पोज देने जैसा यह दिख जरूर रहा है."

फैन्स को सलमान खान की यह फोटो बहुत पसंद आ रही है. और सबसे ज्यादा उनके 6 पैक एब्स फैन्स को 'घायल' कर रहे हैं.

न जाने कितने फैन्स का कॉमेंट में यह कहना है कि 57 की उम्र में होने के बावजूद सलमान ने अपने 6 पैक एब्स मेंटन किए हुए हैं.