12 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

टेंशन में दिखे सलमान! फैन्स ने पूछा- क्या हुआ सर, कोई परेशानी?

टेंशन में सलमान

सलमान खान बहुत कम सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. ऐसा भी बहुत कम देखने को मिला है, जब सलमान पर्सनल लाइफ से जुड़ा कुछ फैन्स को अपडेट देते हों.

इस बार सलमान खान ने खुद की एक फोटो शेयर की. ब्राउन जैकेट और हेयरबैंड लगाए सलमान नजर आए.

सलमान की यह फोटो जिम एरिया की है. साफ नजर आ रहा है कि एक्टर वर्कआउट करके फ्री हुए हैं. 

किसी चीज का सहारा लेकर सलमान खड़े हैं और वह कुछ सोच रहे हैं, ऐसा उनका चेहरा देखकर लग रहा है. 

फैन्स ने जैसे ही भाईजान की यह फोटो देखी, उन्होंने पूछना शुरू कर दिया कि सर क्या हुआ है?

एक फैन ने पूछा कि सर आपकी तबीयत ठीक है? कोई परेशानी है क्या सर?

पर सलमान ने जो फोटो के साथ कैप्शन दिया है, वह काफी अलग नजर आता है. 

सलमान ने लिखा है कि जिम और डाइनिंग टेबल, दुनिया की दो ही खूबसूरत जगह हैं. उसके लिए पावर नहीं, बल्कि विल पावर चाहिए.

हम सभी जानते हैं कि सलमान को खाने- पीने का बहुत शौक है. तो उनका कहना है कि वर्कआउट करो और अपने पसंद की चीजें खाओ.