57 साल के एक्टर की शादी से नहीं पहली पत्नी को नाराजगी, बताया तलाक क्यों हुआ?

25 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

57 साल के आशीष विद्यार्थी ने कुछ महीनों पहले दूसरी शादी कर ली थी. पहली पत्नी पिलू विद्यार्थी से वह काफी समय से अलग रह रहे थे.

आशीष ने रचाई दूसरी शादी

दोनों का तलाक आपसी सहमति से हुआ था. अब हाल ही में पिलू ने बॉलीवुड में कमबैक किया है. फिल्म 'अकेली' में वह नजर आ रही हैं.

एक इंटरव्यू के दौरान पिलू ने आशीष से अलग होने पर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा- शादी के बाद मैंने अपना जीवन परिवार को दिया. 

"आशीष ने मुझे कभी नहीं कहा कि मुझे क्या करना चाहिए, क्या नहीं. अगर हम अलग भी हुए तो दोनों आपसी सहमति से हुए हैं."

"जब हम दोनों की बन नहीं रही थी तो आशीष की ओर से मुझे कभी प्रेशर नहीं आया कि हमें साथ रहना ही है."

"मैं हमेशा से खुद की बॉस रही हूं. जब परिवार के साथ रहने का समय था, रही. जब खुद के लिए समय निकालना हुआ तो निकाला."

"हालांकि, कई बार ऐसा जरूर हुआ कि मैं करियर में कुछ करना चाहती थी, पर दूसरी चीजों के कारण नहीं कर पाईं."

"अब मैं फ्री हूं. करियर में आगे बढ़ना चाहती हूं. आशीष और मैं मिलकर बेटे की परवरिश कर रहे हैं."

"मैं टीवी की दुनिया में भी काम करना चाहती हूं. अगर कुछ अच्छा ऑफर होगा तो करूंगी."