फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

4 जून 2023

में

57 की उम्र में दूसरी शादी करने को लेकर ट्रोल हुए एक्टर, यूजर्स को दिया जवाब, बोले- मेरी पत्नी...

57 साल की उम्र में आशीष विद्यार्थी ने दूसरी शादी रचाई. रुपाली बरुआ इनकी पत्नी का नाम है. 

आशीष दूसरी शादी के लिए हुए ट्रोल

एक्टर ने पहली पत्नी पिलू उर्फ राजोशी विद्यार्थी संग तलाक की सारी फॉर्मैलिटीज पूरी करने के बाद अपनी लाइफ में आगे बढ़ने का निर्णय लिया था. 

आशीष ने जिस उम्र में दूसरी शादी की, इस बात को लेकर एक्टर को लोगों ने जमकर ट्रोल किया. 

हाल ही में इंडिया टुडे संग बातचीत में आशीष ने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए अपनी बात रखी. 

आशीष ने कहा- मैंने लोगों ने उम्मीद नहीं की थी कि वह इतना खराब मेरे बारे में लिखेंगे. 

"लोगों ने मुझे बुड्ढा, खूसट लिखा. मैं अपनी लाइफ में बहुत सारे पर्सनल भरोसे के साथ आगे बढ़ा हूं."

"उम्र को लेकर जिस तरह से लोगों ने बातें लिखीं, मुझे समझ नहीं आया कि आखिर इतने खराब शब्दों का इस्तेमाल क्यों किया गया."

"हर कोई उम्र में बूढ़ा होगा. मैंने दूसरी शादी की तो ऐसे में मैंने क्या गलत कर दिया. मैं एक भारतीय नागरिक हूं."

"जिम्मेदार इंसान हूं. बिल्स भरता हूं, टैक्स भरता हूं तो मुझे क्यों अपनी पसंद की लाइफ जीने का अधिकार नहीं."

"मैं अपनी लाइफ से प्यार करता हूं, मुझे जो करना था मैंने किया. मेरी पत्नी ट्रोलिंग से काफी परेशान हुई है."