फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

5 जून 2023

में

जब 57 साल के एक्टर ने एक्स-वाइफ से कहा- मुझे दूसरी शादी करनी है, फिर हुआ ये

57 साल के आशीष विद्यार्थी अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चाओं में आए हुए हैं. इन्होंने फैशन डिजाइनर रुपाली बरुआ से शादी की है.

आशीष ने एक्स वाइफ के सामने जाहिर की इच्छा

इस बात को लेकर एक्टर खूब ट्रोल भी हुए हैं. लोगों का कहना है कि इस उम्र में दूसरी शादी, अजीब है.

हाल ही में एक इंटरव्यू में आशीष ने बताया कि पहली पत्नी संग अलग होने के बाद वह टूट गए थे. 

उनके लिए यह निर्णय बिल्कुल भी आसान नहीं था. साथ ही जवां बेटे अर्थ विद्यार्थी भी तलाक की बात सुनकर काफी अपसेट हो गए थे.

पर आशीष लाइफ में आगे बढ़े. पहली पत्नी से तलाक होने के बावजूद उनके रिश्ते आपस में अच्छे हैं. दोनों दोस्त हैं.

आशीष ने कहा- मेरे मन में एक्स वाइफ पिलू उर्फ राजोशी को लेकर कोई नफरत नहीं है. बल्कि दोनों की साथ में मैमोरीज अच्छी रही हैं.

"पिलू, सिर्फ अर्थ की मां ही नहीं, हम दोनों आपस में अच्छे दोस्त भी रहेंगे. साथ में 22 साल की जर्नी शानदार रही. दोनों एक-दूजे के प्रति जिम्मेदार भी रहे."

"जब हम दोनों अलग हो रहे थे तो मैंने पिलू को कहा था कि मैं दोबारा शादी करना चाहता हूं. जीवन अकेले नहीं बिताना चाहता."

"इसपर पिलू ने मुझे कहा था कि तुम कर सकते हो, लेकिन मैं तलाक के बाद अपनी जिंदगी अलग तरह से देखती हूं."

आशीष ने कहा कि दूसरी शादी करने का निर्णय मेरा था. पिलू अपनी लाइफ में मस्त हैं. हम दोनों ने अलग-अलग ट्रैक चुना है. दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में खुश हैं.