बॉलीवुड के फेवरेट विलेन आशीष विद्यार्थी ने 57 साल की उम्र में दूसरी शादी कर ली है. पत्नी का नाम है रुपाली बरुआ.
एक्स-वाइफ नहीं बदलेंगी सरनेम
आशीष ने पहली पत्नी राजोश्री उर्फ पिलू विद्यार्थी से तलाक ले लिया है. दोनों का यह म्यूचुअल निर्णय था.
हाल ही में हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में राजोश्री ने आशीष की दूसरी शादी को लेकर खुशी जाहिर की है.
पिलू ने कहा- इस मोमेंट पर मैं और कुछ नहीं सोच रही हूं. मैं वही इंसान रहूंगी जो आशीष के साथ थी.
"यानी मैं अपना सरनेम नहीं बदलूंगी. वक्त की बात है, अगर मुझे बदलने जैसा लगा तो शायद बदल भी लूं. पर अभी मैं कुछ नहीं सोच रही हूं."
"सरनेम मैं क्यों बदलूं. आशीष ने अगर दूसरी शादी कर ली है तो वह उसका निर्णय है. मैं यहां सरनेम बदलकर कुछ प्रूव नहीं करना चाहती हूं."
"सरनेम का इस बात से क्या लेना-देना है. यह सिर्फ नाम है. मैं पिलू विद्यार्थी ही रहूंगी. और कुछ नहीं बनूंगी."
बता दें कि पिलू, बंगाली सुपरस्टार शकुंतला बरुआ की बेटी हैं. इन्हें आखिरी बार 'अ वेडिंग स्टोरी' और 'गिल्टी माइन्ड्स' में देखा गया था.
आने वाले समय में पिलू जल्द ही 'वो लड़की है कहां' में नजर आने वाली हैं. साथ ही धर्मा और यशराज प्रोडक्शन्स के साथ भी इनकी कई प्रोजेक्ट्स हैं जो पाइपलाइन में हैं.