57 साल की उम्र में दूसरी शादी करने पर एक्टर को पड़ते हैं ताने, बताया पत्नी क्या सोचती है

फोटोज- इंस्टाग्राम

 15 सितंबर 2023

कहते हैं कि प्यार और शादी की कोई उम्र नहीं होती है. 57 की उम्र में बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी ने दूसरी शादी रचाकर इस बात को सच साबित कर दिया. 

 एक्टर ने हेटर्स को दिया जवाब 

इस साल 25 मई को एक्टर ने रुपाली बरुआ संग दूसरी शादी की थी, जिसमें उनके चंद करीबी शामिल हुए थे. आशीष को अकसर ही उनकी दूसरी शादी के लिए खरी-खोटी सुनाई जाती है. 

वहीं अब एक इंटरव्यू में कपल ने ट्रोलिंग पर खुलकर बात की है. रुपाली ने निगेटिव कमेंट्स पर रिएक्ट करते हुए कहा- मैं जिन लोगों को जानती नहीं, उनके कमेंट पर ध्यान नहीं देती. 

वो लोग उस चीज पर बात कर रहे हैं, जो शायद उनके लिए नॉर्मल नहीं है. उन्हें इसके बारे में पता भी नहीं है.

रुपाली आगे कहती हैं- कोई उनके बारे में क्या सोचता है इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा- मैं बाहर जाकर किसी को सफाई नहीं दूंगी. 

मुझे ये चीजें प्रभावित नहीं करती हैं. क्योंकि मैं लोगों के कमेंट नहीं पढ़ती हूं. वहीं आशीष कहते हैं- प्यार और स्नेह दो ऐसी चीजें हैं, जिसे साबित करने की जरुरत नहीं होती है.

एक्टर का कहना है कि परेशान और गुस्सा ना हों, बल्कि कुछ ऐसा करें, जिससे आपको खुशी मिले.

बता दें आशीष विद्यार्थी ने 1986 में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्हें हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और मराठी फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है.