57 साल के एक्टर ने रचाई दूसरी शादी, बताया कैसी थी वाइफ की बेटे से पहली मुलाकात?

17 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कुछ महीनों पहले 57 साल के एक्टर आशीष विद्यार्थी ने दूसरी शादी की थी. पहली पत्नी राजोशी को तलाक देने के बाद एक्टर ने यह कदम उठाया था.

कैसी थी रुपाली की अर्थ से मुलाकात?

आशीष का एक बेटा है अर्थ, जो अमेरिका में प्राइवेट जॉब करता है. पिता की दूसरी शादी से वह खुश हैं. 

शादी से पहले अर्थ की मुलाकात पापा आशीष की दूसरी पत्नी रुपाली बरुआ से हुई थी. 

रुपाली और अर्थ की मीटिंग का खुलासा आशीष ने किया है. फिर रुपाली ने इंटरव्यू में एक्स्पीरियंस शेयर किया.  

रुपाली ने बताया कि अर्थ एक बेहद ही स्वीट लड़का है. हम दोनों की बातचीत अच्छी रही. कुछ भी ऐसी सीरियस बात हमारे बीच नहीं हुई थी. 

"बस इस बारे में मैंने पूछा था कि वह क्या करते हैं. साधारण बातचीत थी. हालांकि, हम दोनों थोड़े ही समय के लिए मिले पर जितना भी समय था अच्छा था."

बता दें कि आशीष और रुपाली को 57 साल की उम्र में शादी करने को लेकर लोगों ने खूब ट्रोल किया.

पर एक्टर को फर्क नहीं पड़ता कोई उनके बारे में क्या कह रहा है. वह अपनी लाइफ को बिंदास जीते हैं. 

आशीष ने कहा कि वह कॉमेंट्स पर ध्यान नहीं देते. करीबी लोगों ने उन्हें शादी के मामले में सपोर्ट किया. उन्होंने अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू किया.