काम मांगने को मजबूर 57 साल के एक्टर, बोले- इसमें शर्म कैसी?

21 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

57 साल के एक्टर आशीष विद्यार्थी पिछले दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियों में आए थे.

आशीष मांग रहे काम

इस उम्र में एक्टर ने लव मैरिज की, जिसके बाद खूब हंगामा भी मचा. पर आशीष को फर्क नहीं पड़ा.

उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि यह उनकी लाइफ है. वह इसे खुलकर जीना प्रिफर करते हैं. 

"जो उन्हें उनकी पर्सनल लाइफ के लिए ठीक लगा, वही उन्होंने किया भी."

आशीष सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. आजकल तो वह ट्रैवल कर रहे हैं.

इसी के साथ यूट्यूब पर अक्सर ही एक्टर खाने-पीने के वीडियोज पोस्ट करते नजर आ रहे हैं.

पर अब आशीष ने एक न्यू पोस्ट की है, जिसमें वह फिल्म इंडस्ट्री में काम मांगते नजर आ रहे हैं.

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि मैं काम करने के लिए तैयार हूं. और हमेशा रहूंगा. मुझे काम मांगने में कोई शर्म नहीं आ रही.

"इतने साल मैंने काम किया. आगे भी करते रहना चाहता हूं. मुझे काम दीजिए." इसी के साथ एक्टर ने कुछ थ्रोबैक फोटोज भी शेयर की हैं.