'फिर घूमने निकल पड़े...', 57 के एक्टर दूसरी पत्नी संग बिता रहे क्वालिटी टाइम, Photos

फोटोज- इंस्टाग्राम

 24 July 2023

आशीष विद्यार्थी की जिंदगी में एक खुशनुमा बदलाव देखने को मिला है. एक्टर ने हाल ही में 57 की उम्र में दूसरी शादी रचाई है.

बदल गई आशीष की लाइफ

आजकल वो पत्नी रुपाली संग हर दिन कहीं ना कहीं घूमने निकल पड़ते हैं. उन्होंने इस बात को साबित कर दिया है कि एक अच्छा पार्टनर आपकी जिंदगी बदल सकता है. 

आशीष अक्सर ही अपनी और पत्नी की फोटो शेयर कर अपनी फीलिंग्स बयां करते रहते हैं. उनकी ये बात फैंस को बेहद पसंद आती है. 

आशीष की लेटेस्ट फोटो में वो पत्नी रुपाली संग गाड़ी में बैठे हैं. सेल्फी में पोज करते हुए दोनों बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं.

कपल कहीं तो घूमने निकल पड़े हैं. क्योंकि आशीष ने फोटो पर एयरपोर्ट का लोकेशन भी टैग किया है. वहीं पत्नी ने फोटो शेयर कर कहा- तुम्हारे साथ, जब घूम रहे हों...

ये देख एक्टर के फैंस बेहद खुश हो रहे हैं कि वो दूसरी शादी के बाद अपनी जिंदगी को फुल ऑन जी रहे हैं.  

यूजर्स ने लिखा- फिर घूमने निकल पड़े. सर आप इंस्पिरेशन हैं. जिंदगी जिंदादिली का नाम है, आप दोनों हमेशा खुश रहो. 

फिलहाल एक्टिंग से दूर आशीष व्लॉगिंग की दुनिया को एंजॉय कर रहे हैं. वो ट्रैवल के साथ फूड रिलेटेड वीडियोज भी पोस्ट करते रहते हैं. 

बात करें उनकी पत्नी रुपाली की तो वो गुवाहाटी से हैं. हाल ही में वो आशीष संग मायके गई थीं. वहां बीहू डांस किया था, जिसकी वीडियो भी उन्होंने शेयर की थी.