13 AUG 2025
Photo: Instagram @realsudeshlehri
56 साल के कॉमेडियन सुदेश लहरी इन दिनों रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा में अपनी डार्लिंग वाइफ ममता लहरी संग दिखाई दे रहे हैं.
Photo: Instagram @realsudeshlehri
शो का प्रीमियर होने से पहले सुदेश लहरी ने Zoom संग बातचीत में पत्नी ममता संग अपने रिश्ते पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि छोटी उम्र में ही उनकी ममता से शादी हो गई थी. उनकी शादी को 40 साल हो चुके हैं.
Photo: Instagram @realsudeshlehri
सुदेश ने कहा-हमारी शादी बचपन में ही हो गई थी. शादी के वक्त ममता 15 साल की थीं, जबकि मैं 17 साल का था. हमारी शादी को अब 40 साल हो गए हैं.
Photo: Instagram @realsudeshlehri
सुदेश टीवी की दुनिया का बड़ा नाम हैं. वो कई कॉमेडी और रियलिटी शो कर चुके हैं. मगर उनकी पत्नी ने पहली बार किसी शो में पार्टिसिपेट किया है. वो हमेशा लाइमलाइट से दूर ही रहीं.
Photo: Instagram @realsudeshlehri
ऐसे में अपने एक्सपीरियंस पर सुदेश की पत्नी ममता बोलीं- डर तो लगता ही है जब पहली बार आना हो. लेकिन मैंने अपने डर पर काबू पा लिया है.
Photo: Instagram @realsudeshlehri
'सभी ने मुझे हिम्मत दी और ढेर सारा प्यार भी दिया है. अब मैं हर मोमेंट एन्जॉय कर रही हूं.'
Photo: Instagram @realsudeshlehri
वहीं, ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पत्नी संग पहली बार स्क्रीन शेयर करने पर सुदेश ने कहा- शादी के 40 साल बाद मेरी पत्नी आखिरकार सेट पर आई है, लेकिन अपने खुद के शो के लिए.
Photo: Instagram @realsudeshlehri
'कई दफा मैंने ममता को बोला कि एक बार सेट पर आकर तो देखो कि काम कैसे होता है. लेकिन हर बार वो हंसकर यही कहती थी कि अगली बार.'
Photo: Instagram @realsudeshlehri
पत्नी के बारे में सुदेश आगे बोले- पति पत्नी और पंगा से ममता का सिर्फ टीवी डेब्यू ही नहीं है, बल्कि पहली बार उन्होंने इतने करीब से शूट होते हुए देखा है. इस शो ने मुझे कई सरप्राइज दिए हैं, लेकिन मेरी पत्नी का मेरे साथ होना सबसे ऊपर है.
Photo: Instagram @realsudeshlehri