29 July 2025
Photo: Instagram @realsudeshlehri/iamsonalibendre
लाफ्टर शेफ 2 के बाद मशहूर कॉमेडियन सुदेश लहरी की जबरदस्त कॉमेडी अब रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में दिखेगी.
Photo: Instagram @realsudeshlehri
इसमें वो अपनी रियल वाइफ ममता संग नजर आएंगे. यहां भी वो एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने वाले हैं. सुदेश की एपिक कॉमेडी दिखाता प्रोमो सामने आया है.
Photo: Instagram @realsudeshlehri
इसमें सुदेश ने अपनी गरीबी की ऐसा कहानी सुनाई कि पूरा सेट इमोशनल हो गया. सबके आंसू टपकने ही वाले थे कि सुदेश ने हंसी का ऐसा ट्विस्ट डाला, सब शॉक्ड हो गए.
Photo: Instagram @realsudeshlehri
उन्होंने इमोशनल होते हए कहा- मैंने जिंदगी में सोनाली जी बहुत दुख और गरीबी देखी है. एक वक्त था जब सुबह रोटी मिली तो शाम को नहीं, शाम को मिली तो रात को नहीं मिली.
Photo: Instagram @realsudeshlehri
कभी-कभी पानी में नमक डालकर हमने खाना खाया है. सुदेश की कहानी सुन सोनाली समेत शो के कंटेस्टेंट्स भावुक होते नजर आए.
Photo: Instagram @realsudeshlehri
फिर आया कहानी में ट्विस्ट. कॉमेडियन ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा- लेकिन अभी बहुत पैसा है मेरे पास. तो एक बार आपसे थोड़ी सी शादी हो जाए...
Photo: Instagram @realsudeshlehri
ये सुनकर सोनाली के होश उड़ जाते हैं. वो चौंक जाती हैं. उनकी बोलती बंद हो जाती है. उन्हें नहीं पता था सुदेश लहरी इमोशनल कहानी सुनाकर ऐसी कॉमेडी करेंगे.
Photo: Instagram @iamsonalibendre
सभी कंटेस्टेंट्स हंसने लगते हैं. तब रुबीना ने सुदेश को टोकते हुए कहा- कभी तो लाइफ में सीरियस हो जाइए. मेरे आंसू आने वाले थे. आपने उनपर पानी फेर दिया.
Photo: Instagram @rubinadilaik
बगल में खड़ी पत्नी के होते हुए सुदेश का सोनाली बेंद्रे पर लाइन मारना, उन्हें शादी के लिए प्रपोज करना यूजर्स को डेयरिंग लगा है. उन्हें शो के ऑनएयर होने का इंतजार है.
Photo: Instagram @realsudeshlehri
'पति पत्नी और पंगा' 2 अगस्त से टेलीकास्ट होगा. हिना खान, रुबीना, अविका गौर, देबीना बनर्जी अपने पार्टनर संग शो में दिखेंगी. मुनव्वर फारुकी, सोनाली बेंद्रे शो को होस्ट करेंगे.
Photo: Instagram @iamsonalibendre