20 AUG 2025
Photo: Instagram @realsudeshlehri
कपल रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में टीवी की जोड़ियां धमाल मचा रही हैं. सभी फैंस को अपने अंदाज में एंटरटेन कर रहे हैं.
Photo: Instagram @realsudeshlehri
शो के दौरान कॉमेडियन सुदेश लहरी ने एक इमोशनल स्टोरी शेयर की. उन्होंने बताया कि एक दफा उनकी पत्नी ममता का एयरपोर्ट पर खतरनाक एक्सीडेंट हो गया था. उनके पैर में काफी गहरा कट लग गया था.
Photo: Instagram @realsudeshlehri
वहीं, ममता लहरी ने बताया कि सुदेश काफी ज्यादा केयरिंग हसबैंड हैं. उन्होंने बताया कि एक दफा उनका पैर लिफ्ट के बीच वाले हिस्से में फंस गया था, जब पैर खींचा तो बहुत गहरा कट लग गया था.
Photo: Instagram @realsudeshlehri
सुदेश ने फिर आगे कहा कि वो तब तक अपनी पत्नी का पैर पकड़े रहे थे, जब तक उन्हें कोई डॉक्टर नहीं मिला था, ताकि उनकी पत्नी का जख्म और गहरा न हो.
Photo: Instagram @realsudeshlehri
सुदेश ने आगे कहा कि उनकी पत्नी व्हीलचेयर पर थीं और वो पत्नी का पैर पकड़ते हुए ही चलते रहे.
Photo: Instagram @iska_paglu
मगर उनकी पत्नी को अच्छा नहीं लग रहा था कि वो खुद व्हीलचेर पर बैठी हैं और सुदेश खड़े हैं. सुदेश ने बताया कि जख्मी हालत में भी उनकी पत्नी ने उनसे कहा था- मुझे शर्म आ रही है आप खड़े हो और मैं बैठी हूं.
Credit: Credit name
पत्नी की तारीफ में सुदेश ने आगे कहा- ममता को जख्मी हालत में भी मेरी ही फिक्र थी कि मैं खड़ा हूं. पत्नी की तारीफ करते हुए सुदेश इमोशनल हो गए.
Credit: Credit name
कपल के प्यार ने हर किसी का दिल जीत लिया. शादी के 40 साल बाद भी दोनों का रिश्ता अटूट है. वैसे आपको सुदेश और ममता लहरी की जोड़ी कैसी लगती है?
Credit: Credit name