56 साल के कॉमेडियन ने 22 साल छोटी हीरोइन संग किया फ्लर्ट, बोलीं- मुझे इंटरेस्ट...

21 May 2025

Credit: Instagram

कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ' फैंस को खूब एंटरटेन कर रहा है. शो में सुदेश लहरी और निया शर्मा का मस्तीभरा अंदाज फैंस को खूब पसंद आता है. 

निया संग सुदेश का फ्लर्ट

56 साल के सुदेश लहरी शो में हमेशा खुद से 22 साल छोटी निया शर्मा से फ्लर्ट करते नजर आते हैं. दोनों का बॉन्ड फैंस को काफी एंटरटेनिंग लगता है. 

अब शो का एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें सुदेश एक्ट्रेस निया संग खुल्लम-खुल्ला कैमरे पर फ्लर्ट करते दिखाई दे रहे हैं. 

निया कुकिंग के दौरान सुदेश लहरी से कहती हैं- हाथ तो धुलवादो...इसपर सुदेश जवाब देते हैं- ये तो हाथ धोकर मेरे पीछे ही पड़ गई है. 

सुदेश लहरी की बात पर निया शर्मा कहती हैं- आपको पता है ना मैं इंटरेस्टेड नहीं हूं. लेकिन ये सुनकर भी सुदेश फ्लर्ट करना नहीं छोड़ते. 

सुदेश फिर निया के लिए शायरी करते हुए कहते हैं- किसी पत्थर की मूरत से मोहब्बत का इरादा है...यूं ही तुम मुझसे बात करती हो या कोई प्यार का इरादा है.

सुदेश लहरी की शायरी सुनकर निया शर्मा शरमाने लगती हैं. वो ब्लश करती नजर आईं. फैंस को सुदेश और निया का बॉन्ड काफी पसंद आ रहा है. प्रोमो वीडियो पर लोग कमेंट कर दोनों स्टार्स पर प्यार लुटा रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा- बेस्ट जोड़ी. दूसरे ने लिखा- सुदेश और निया जी फेवरेट जोड़ी है. एक और यूजर ने लिखा- निया और सुदेश की वजह से ही शो देख रहा हूं. वैसे आपको दोनों की पेयरिंग कैसी लगती है?