22 साल छोटी हीरोइन के लिए दीवाना कॉमेडियन, किया फ्लर्ट, पत्नी को हुई जलन? बोलीं- ऐसा काम...

3 AUG 2025

Photo: Instagram @realsudeshlehri

पॉपुलर कॉमेडियन सुदेश लहरी इन दिनों 'पति पत्नी और पंगा' शो को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. शो में सुदेश के साथ उनकी पत्नी ममता लहरी भी नजर आएंगी.

क्या बोली कॉमेडियन की पत्नी?

Photo: Instagram @realsudeshlehri

वहीं, इससे पहले कॉमेडियन 'लाफ्टर शेफ' में नजर आए थे. इस शो में 56 साल के सुदेश की जोड़ी 34 साल की निया शर्मा संग बनी थी. 

Photo: Instagram @realsudeshlehri

शो में शादीशुदा सुदेश अक्सर खुद से 22 साल छोटी एक्ट्रेस निया शर्मा संग फ्लर्ट करते हुए नजर आते थे. पति के एक्ट्रेस संग फ्लर्ट करने पर अब सुदेश लहरी की पत्नी ममता लहरी ने रिएक्ट किया है.

Photo: Instagram @realsudeshlehri

Telly Talk संग बातचीत में सुदेश की पत्नी ने बताया कि क्या 'लाफ्टर शेफ' शो में पति को हीरोइन संग फ्लर्ट करता देख उन्हें जलन होती थी?

Photo: Instagram @realsudeshlehri

इसपर कॉमेडियन की पत्नी बोलीं- मुझे जलन नहीं होती. अच्छा लगता है. मैंने 'लाफ्टर शेफ' शो देखा है. काम ही ऐसा है. 

Photo: Instagram @realsudeshlehri

'क्यों ऐसा करना है? लड़की के साथ ऐसा क्यों किया? शरारत क्यों की, मुझे अच्छा लगता है. रोजी-रोटी है अपनी. वो तो करना ही पड़ेगा.'

Photo: Instagram @realsudeshlehri

सुदेश ने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने ममता से बहुत ही छोटी उम्र में शादी कर ली थी.

Photo: Instagram @realsudeshlehri

शादी पर सुदेश बोले- शादी के वक्त ममता 15 साल की थीं और मैं 17 साल का था. हमने बचपन में ही शादी कर ली थी. ये मेरे भाई की साली है. मैंने परिवार से कह दिया था कि शादी करनी है तो अभी करो.

Photo: Instagram @realsudeshlehri

सुदेश ने बताया कि उनकी पत्नी ने उनका हर मुश्किल वक्त में साथ दिया है. एक समय पर वो 50 रुपये कमाते थे. वो किराया भी नहीं दे पाते थे. मगर बुरे वक्त में भी पत्नी ने उनका साथ नहीं छोड़ा था. 

Photo: Instagram @realsudeshlehri