सोने से पहले पत्नी के पैर छूते हैं रवि किशन, सुनकर चौंके कपिल, अजय देवगन ने लिए मजे-आदमी जब...

21 July 2025

Photo: Instagram @ravikishann

रवि किशन जल्द ही अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' में दिखाई देने वाले हैं. इस हफ्ते वो फिल्म के प्रमोशन के लिए 'द ग्रेट इंडिया कपिल शो' में गेस्ट बनकर पहुंचे. 

रवि किशन का खुलासा

Photo: Instagram @ravikishann

शो में रवि किशन ने अपनी प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई राज खोले. रवि किशन ने शो में खुलासा किया कि वो हर रात को सोने से पहले अपनी पत्नी के पैर छूते हैं. 

Photo: Instagram @ravikishann

इसकी वजह बताते हुए एक्टर ने कहा- मैं सोने से पहले अपनी पत्नी के पैर छूता हूं, लेकिन वो मुझे कभी ऐसा करने नहीं देती हैं. लेकिन जब भी वो सो रही होती हैं तो मैं उनके पैर छू लेता हूं. 

Photo: Instagram @ravikishann

'क्योंकि वो मेरे दुख की साथी हैं. मेरे पास जब पैसा-फेम नहीं था, तब भी वो हमेशा मेरे साथ रहीं. उन्होंने मेरे साथ जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव का सामना किया.'  

Photo: Instagram @ravikishann

'आज मैं जितना भी सक्सेसफुल हूं, उसका क्रेडिट मेरी पत्नी को भी जाता है, क्योंकि उन्होंने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा.' 

Photo: Instagram @ravikishann

कपिल के शो में रवि किशन के बेटे भी आए थे. बेटे की तरफ इशारा करते हुए एक्टर ने आगे कहा- मेरा बेटा मेरे सामने बैठा है. इन्हें पता है कि मेरी पत्नी ने मुझे किस तरह मैनेज किया है.

Photo: Instagram @ravikishann

'उन्होंने जो मेरे लिए किया है, उसके सामने उनके पैर छूना तो बहुत छोटी बात है.' रवि किशन की इस बात पर हर कोई उनकी सराहना करता नजर आया. 

Photo: Instagram @ravikishann

मगर अजय देवगन उनसे मजे लेते दिखे. अजय ने चुटकी लेते हुए मजाकिया अंदाज में कहा-आदमी जितना गिल्टी होता है, उतना ही ज्यादा झुककर पत्नी के पैर छूता है. अजय के इस वन लाइनर पर हर किसी की हंसी छूट गई. 

Photo: Instagram @ravikishann