दादा बने सुदेश ने दिखाया पोते का चेहरा, गोद में लेकर हुए इमोशनल, बोले- कबसे तरस रहा था...

15 APR 2025

Credit: Instagram

कॉमेडियन सुदेश लहरी जबसे दादा बने हैं उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. घर में पोते के आने के बाद वो जश्न मना रहे हैं.

सुदेश ने पोते का दिखाया चेहरा

56 साल के सुदेश ने अब पोते का फेस रिवील किया है. उन्होंने नाम भी बताया है. वीडियो में कॉमेडियन पोते पर प्यार लुटाते हुए दिखे.

सुदेश के पोते का नाम इवान रखा गया है. उन्होंने बेबी को गोद में पकड़ा है. बैकग्राउंड में बॉलीवुड सॉन्ग चल रहा है- 'मैं कबसे तरस रहा था मेरे आंगन में कोई खेले...तुझे सूरज कहूं या चंदा'.

कैप्शन में सुदेश ने लिखा- मेरा नाम करेगा रोशन इवान लहरी. दादा-पोते का ये बॉन्ड फैंस की आंखें नम कर गया है.

सुदेश की एक पल के लिए पोते से नजर नहीं हटी है. वो पोते को लाड कर रहे हैं. उसे गोद में झुलाते दिखे.

वहीं उनका नन्हा राजकुमार कभी उबासी लेता दिखा, कभी अंगड़ाइयां लेता हुआ नजर आया. ये वीडियो देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.

पोते को दुलार करते हुए सुदेश की आंखों में चमक साफ दिखी. एक पल के लिए वो इमोशनल भी नजर आए.

सुदेश के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वो इन दिनों लाफ्टर शेफ सीजन 2 में नजर आ रहे हैं. सेट पर भी उन्होंने दादा बनने पर मिठाइयां बांटी थीं.