शादी को हुए 35 साल, पति ने किया Kiss-घुटनों पर बैठ किया प्रपोज, रोमांटिक हुई 56 साल की एक्ट्रेस

8 June 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री ने साल 1990 में हिमालय दासानी से शादी रचाई थी. दोनों की शादी को 35 साल हो चुके हैं, लेकिन उनके बीच का रिश्ता आज भी अटूट है. 

पति संग एक्ट्रेस का रोमांस

भाग्यश्री और हिमालय एक दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. दोनों अक्सर एक दूसरे संग रोमांटिक होते नजर आते हैं.

अब हिमालय ने भाग्यश्री को बेहद फिल्मी अंदाज में घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया. वो भाग्यश्री को Kiss भी करते नजर आ रहे हैं.

पीली साड़ी पहने 56 साल की भाग्यश्री पति की बांहों में रोमांटिक होती दिखाई दे रही हैं. हिमालय के रोमांस करने पर एक्ट्रेस शरमाती हुई भी नजर आईं. 

हिमालय और भाग्यश्री की सुपर सिजलिंग केमिस्ट्री पर फैंस दिल हार रहे हैं. फैंस दोनों को परफेक्ट कपल बता रहे हैं. पति संग रोमांटिक फोटोज शेयर करते हुए भाग्यश्री ने खूबसूरत कैप्शन भी लिखा- पति का प्रपोजल...!

हिमालय जी के रोमांटिक पति होने के बारे में सभी को चाहे जो भी लगे...वो पहले ऐसे नहीं थे और मैं उनसे कहती रही कि उन्होंने कभी मुझे प्रपोज ही नहीं किया. 

मैं यहां थी, एक फोटोशूट के बीच में और उन्होंने बीच में रोककर मुझे सरप्राइज कर दिया. लेकिन वाह! हब्बी ने आखिरकार अपने घुटनों पर जाने का फैसला किया.