दूसरी शादी के बाद पापा बनेंगे 56 के अरबाज? पत्नी संग पहुंचे हॉस्पिटल, पैप्स ने पूछा-क्या खुशखबरी...

3 July 2024

Credit: Yogen Shah

अरबाज खान ने पिछले साल दिसंबर में अपनी लेडी लव शूरा खान संग दूसरी शादी करके घर बसाया था. शादी के बाद वो पत्नी संग काफी खुश हैं.

पत्नी संग हॉस्पिटल क्यों गए अरबाज?

अरबाज और शूरा को अक्सर रोमांटिक डेट नाइट्स पर देखा जाता है. दोनों का प्यार वक्त के साथ और भी ज्यादा गहरा हुआ है. 

अब बीती रात अरबाज को पत्नी शूरा संग मैटरनिटी हॉस्पिटल से बाहर निकलते हुए देखा गया. दोनों को हॉस्पिटल से निकलता देख पैपराजी ने उन्हें कैमरों में कैद कर लिया. 

वहीं, कुछ पैप्स अरबाज और शूरा से पूछने लगे- सर-मैम कोई खुशखबरी है क्या?

ये सुनकर शूरा मुस्कुराने लगीं. वो हैरानी से बोलीं- ओह गॉड... वहीं, अरबाज गुस्से से पैप्स को घूरने लगे. हालांकि, वो कुछ भी कहने से बचे.

वायरल वीडियो पर कई लोग कमेंट करके पूछ रहे हैं कि क्या शूरा खान प्रेग्नेंट हैं. एक यूजर ने लिखा- खान परिवार और बड़ा होने वाला है. दूसरे ने लिखा- लगता है शूरा प्रेग्नेंट हैं. 

इस दौरान अरबाज खान जींस और टी-शर्ट में कैजुअल लुक में दिखे. शूरा भी डेनिम शॉर्ट्स, क्रॉप टॉप और ओपन शर्ट में काफी स्टनिंग लगीं.

बता दें, अरबाज ने जब से शूरा संग दूसरी शादी की है वो तभी से लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं. कभी दोनों के रोमांस और सिजलिंग केमिस्ट्री के चर्चे होते हैं तो अब पेरेंट बनने को लेकर दोनों खबरों में हैं.

अरबाज की बात करें तो उनकी पहली शादी 1998 में मलाइका संग हुई थी, लेकिन फिर दोनों सालों बाद तलाक लेकर अलग हो गए थे. अरबाज और मलाइका का एक बेटा भी है अरहान खान, जिसके दोनों ही काफी करीब हैं.

तलाक के बाद अरबाज को शूरा में नया प्यार और हमसफर मिला है. दोनों एक दूजे संग बेहद खुश हैं.