इंटीमेट सीन्स के खिलाफ थी एक्ट्रेस, पर मजबूरी में देना पड़ा Kissing सीन, बोली- वो डरावना...

14 June 2025

Credit: Instagram

मधु शाह 90s की मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने अपनी फिल्मों और शानदार एक्टिंग के जरिए लोगों के दिलों में खास जगह बनाई.

एक्ट्रेस का खुलासा

एक्ट्रेस ने अब लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने फिल्मी करियर के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि उनकी फिल्मों में काफी घरेलू इमेज रही है. उनकी परवरिश ही इस तरह हुई है कि वो बोल्ड फिल्में नहीं कर पाईं. 

एक्ट्रेस ने कहा कि उनके लिए डील-ब्रेकर यही था कि उन्हें स्क्रीन पर बोल्ड सीन्स नहीं करने थे. यही एक कारण था कि उन्होंने फ़िल्में ठुकरा दी थीं. वरना उन्होंने हर चीज के लिए हां कहा था. 

हालांकि, एक दफा उन्होंने फिल्म में अपने को-एक्टर को Kiss किया था, जो उनका अच्छा एक्सपीरियंस नहीं था. 

News18 को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने किसिंग सीन पर कहा- यह उस तरह की Kiss नहीं थी जैसा हम आजकल फिल्मों में देखते हैं. यह Kiss सिर्फ होंठों को टच करना था, लेकिन इससे मुझे बहुत बुरा लगा था. 

मुझे शूटिंग से पहले यह नहीं बताया गया था कि मुझे Kiss करना होगा. जब मुझे इस बारे में बताया गया तो वो लोग मुझे एक तरफ ले गए और हमने बातचीत की. उन्होंने मुझे समझाया था कि यह क्यों जरूरी है. 

इसलिए फिर मैं Kiss के लिए मान गई थी. लेकिन यह सबसे भयानक और अविश्वसनीय चीज थी जो मुझे करनी पड़ी थी. 

हालांकि, 1996 में आई फिल्म 'फायर' में शबाना आजमी और नंदिता दास ने लेज्बियन लवर्स की भूमिका निभाई थी, जिसने ऑनस्क्रीन इंटीमेसी के बारे में मधु की धारणा को बदला था. 

इसपर मधु बोलीं- मेरा मतलब यह नहीं है कि ऑनस्क्रीन Kiss बुरी बात है. जब मैंने शबाना जी की 'फायर' देखी थी, तो मुझे लगा था कि उन्होंने अपनी खुद की कंडीशनिंग के बैरियर को तोड़ा है, जो मैं उस समय नहीं कर पाई थी. 

मुझे नहीं लगता कि मैं अब भी वो कर सकती हूं जो उन्होंने किया. मैं उन कलाकारों की सराहना करती हूं, जो फिल्मों में अपना सिर मुंडवा सकते हैं या लेज्बियन की भूमिका निभा सकते हैं.