17 July 2025
PHOTO: Instagram @realsudeshlehri
सुदेश लहरी इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन में से एक हैं. सेलिब्रिटी कुकिंग शो 'लाफ्टर शेफ' में उनकी और निया शर्मा की जोड़ी को खूब पसंद किया गया.
PHOTO: Instagram @realsudeshlehri
'लाफ्टर शेफ' खत्म होने जा रहा है. 'पति, पत्नि और पंगा' शो को रिप्लेस करेगा. कलर्स के नए शो में टीवी की कई हिट जोड़ियां हिस्सा ले रही हैं. इनमें से एक सुदेश लहरी और उनकी वाइफ ममता भी हैं.
PHOTO: Yogen Shah
'पति, पत्नि और पंगा' में सुदेश अपनी पत्नी ममता संग नजर आएंगे. इस शो से उनकी वाइफ टेलीविजन डेब्यू करने जा रही हैं. टेली मसाला को दिए इंटरव्यू में उन्होंने शो को लेकर बात की.
PHOTO: Instagram @realsudeshlehri
ममता कहती हैं कि 'मैंने सोचा था कि मैं जब भी शो करूंगी, इनके साथ ही करूंगी. वो दिन आ चुका है जब मैं इनके साथ शो करने जा रही हूं.'
PHOTO: Instagram @realsudeshlehri
वहीं सुदेश लहरी ने कहा- मेरी पत्नी वाकई बहुत अच्छी है. मैं इतने जोक्स और मस्ती करता रहता हूं, लेकिन ये घर पर कभी कुछ नहीं कहती है.
PHOTO: Instagram @realsudeshlehri
'पति, पत्नि और पंगा में टीवी के और भी कपल हैं. सभी लोग बहुत प्यारे हैं. अंदर बहुत पॉजिटिव माहौल है.' उन्होंने ये भी कहा कि 'शो में मेरी तरफ से प्यार दिखेगा, लेकिन चैनल कोई ना कोई पंगा डालने वाला है.'
PHOTO: Yogen Shah
ये पहला मौका है जब सुदेश लहरी TV पर अपनी पत्नी के साथ दिखाई देंगे. देखना होगा कि उनकी जोड़ी फैन्स को कितना एंटरटेन करती है, 'पति, पत्नी और पंगा' 2 अगस्त से 9.30 बजे कलर्स चैनल पर स्ट्रीम होगा.
PHOTO: Instagram @realsudeshlehri