'प्रेग्नेंट' हुआ 56 साल का कॉमेडियन, झेली डिलीवरी की तकलीफ, पति को दर्द में देख हंस पड़ी पत्नी

12 AUG 2025

Photo: Screengrab

पति-पत्नी और पंगा शो में इस बार सभी पतियों को एक अनोखा चैलेंज मिला है. उन्हें प्रेग्नेंसी की फीलिंग को एक्सपीरियंस करना है. 

सुदेश ने एक्सपीरियंस की प्रेग्नेंसी

Photo: Screengrab

इसका प्रोमो सामने आया जहां 56 साल के सुदेश लहरी फेक बेबी बंप पहने प्रेग्नेंसी का अनुभव लेते दिखाई दिए. उनकी चीखें तक निकल गईं. 

Photo: Screengrab

चैलेंज सुनते ही सुदेश अपने फनी अंदाज में कहते हैं कि मैं प्रेग्नेंट हूं वो तो ठीक है लेकिन पहले मुझे ये बताओ मेरे बच्चे का बाप कौन होगा?

Photo: Screengrab

इसके बाद सुदेश फेक बेबी बंप पहनकर वो सभी काम करते हैं जो एक महिला प्रेग्नेंसी में करती है. वो पोछा लगाते, झाड़ू लगाते दिखाई देते हैं. 

Photo: Screengrab

इसके बाद उन्हें नया चैलेंज मिलता है, जहां एक करंट मशीन के जरिए डिलीवरी के दर्द का एहसास दिलाया जाता है. 

Photo: Screengrab

पहले तो सुदेश कहते हैं- मर्द को दर्द नहीं होता, लेकिन फिर जितनी बार उन्हें करंट दिया जाता है, वो जोर से चीख पड़ते हैं. 

Photo: Screengrab

सुदेश को प्रेग्नेंसी की तकलीफ झेलते देख उनकी पत्नी भी हंस-हंस कर बेहाल हो जाती हैं. लेकिन इस दौरान वो कॉमेडियन का हाथ थामे रहती हैं.    

Photo: Screengrab