सालों बाद एक्टर ने छोड़ी इंडस्ट्री, TV को कहा गुडबाय? बोला- मुझे अच्छे रोल...

26 July 2025

PHOTO: Instagram @rohitboseroy

रोनित रॉय टेलीविजन का जाना-माना चेहरा हैं. पर वो लंबे समय से इंडस्ट्री से गायब हैं. ये भी चर्चा है कि उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी है.

रोनित रॉय ने छोड़ी इंडस्ट्री?

PHOTO: Instagram @rohitboseroy

जब एक्टर से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने गायब रहने की वजह बताई. ईटाइम्स संग बातचीत में उन्होंने कहा- कई लोग सोचते हैं कि मैं टेलीविजन नहीं करना चाहता.

PHOTO: Instagram @rohitboseroy

'कुछ प्रोड्यूसर जो मेरे अच्छे दोस्त हैं, मैंने उनसे कहा कि मैं अच्छे रोल्स करना चाहता हूं. वो सरप्राइज हो गए.'

PHOTO: Instagram @rohitboseroy

'मैंने उनसे कहा कि मैं टीवी पर अच्छे रोल की तलाश कर रहा हूं. क्योंकि टेलीविजन कमिटमेंट मांगता है. यहां आपको 12 घंटे की शिफ्ट करनी पड़ती है.'

PHOTO: Instagram @rohitboseroy

'जब तक मुझे कुछ अच्छा नहीं मिलेगा. मैं टेलीविजन नहीं करूंगा. यही वजह है कि मैं छोटे पर्दे पर नजर नहीं आ रहा हूं.'

PHOTO: Instagram @rohitboseroy

'मुझे ऐसा रोल मिलना चाहिए, जिससे मुझे प्यार हो. मैं काम करने के लिए एक्साइटेड रहूं. अब तक मुझे इस टाइप का रोल नहीं मिला है.'

PHOTO: Instagram @rohitboseroy

रोहित रॉय को टेलीविजन पर 'स्वाभिमान', 'कुसुम' और 'विरासत' जैसे शोज के लिए जाना जाता है. फैन्स टीवी पर उनके कमबैक का इंतजार कर रहे हैं. 

PHOTO: Instagram @rohitboseroy