माधुरी ने किया 'शिव तांडव', देखकर फैन्स का हुआ दिल खुश, बोले- ग्रेसफुल...

8 Mar 2024

फोटो- माधुरी दीक्षित

8 मार्च का दिन खास है. महाशिवरात्री हर कोई धूमधाम से मना रहा है. इस दिन हर कोई शिवजी की वंदना करता है. उन्हें जल, बेलपत्र, फल के साथ श्रृंगार कर उनकी पूजा अर्चना करता है. 

माधुरी का शिव तांडव वीडियो वायरल

महाशिवरात्री का दिन सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि सेलेब्स भी काफी जोरों-शोरों से सेलिब्रेट करते हैं. माधुरी दीक्षित ने 'शिव तांडव' करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. 

इस वीडियो के बैकग्राउंड में ओम् का उच्चारण हो रहा है, वहीं माधुरी ने अपनी आवाज में कुछ लाइन्स महादेव के नाम बोली हैं. इन्हें बोलते हुए वो 'शिव तांडव' कर रही हैं. 

फैन्स माधुरी के शिव तांडव की तारीफ कर रहे हैं. साथ ही कुछ लोग उन्हें क्लासिकल डांस के लिए ग्रेसफुल बता रहे हैं. तेजी से इस वीडियो पर लाइक्स और कॉमेंट्स आ रहे हैं. 

माधुरी के वर्कफ्रंट की बात करें तो आजकल एक्ट्रेस 'डांस दीवाने' को जज करती नजर आ रही हैं. सुनील शेट्टी भी इनके साथ पैनल शेयर करते दिख रहे हैं. 

आखिरी बार माधुरी दीक्षित को 'पंचक' फिल्म में देखा गया था जो साल 2023 दिसंबर में थिएटर्स में रिलीज हुई थी. एक इंटरव्यू में माधुरी ने कहा था कि वो साल 2024 में बड़े और छोटे पर्दे पर नजर आने वाली हैं. 

माधुरी ने कहा था- डांस शो तो मैं जज करती नजर आऊंगी ही, साथ ही कुछ फिल्में हैं, जिनपर मैं काम कर रही हूं. हो सकता है कि मैं किसी वेब शो में भी नजर आऊं.