3 Feb 2024
Credit: Instagram
इस वीक झलक दिखला जा 11 के मंच पर जूही चावला मेहमान बनकर आने वाली हैं.
अब झलक के मंच पर जो भी मेहमान आता है. उसे फालूदा विद फराह सेगमेंट में फराह खान के सवालों का सामना जरूर करना पड़ता है.
जूही के साथ भी ऐसा ही है. शो पर फराह ने उनसे ऐसे-ऐसे सवाल पूछे, जिनका जवाब हर कोई जानना चाह रहा था. फराह, जूही से पूछती हैं कि क्या किसी शादीशुदा एक्टर को आपसे कभी इश्क हुआ है?
इस पर जूही कहती हैं कि 'हुआ होगा पर किसी ने मुझे बताया नहीं.' इसके बाद वो कहती हैं कि क्या आपको कभी किसी शादीशुदा एक्टर से प्यार हुआ है?
जूही कुछ कहतीं इससे पहले अरशद वारसी बोलते हैं कि 'फराह ये इन्होंने उसको नहीं बताया.' इसके बाद एक्ट्रेस ब्लश करने लगती हैं और अपना चेहरा हाथ से छिपा लेती हैं.
इसके बाद फराह ने जूही से एक और बड़़ा सवाल पूछा, उन्होंने जूही से पूछा- आपने इतने सालों से एक हेयर ऑयल का ऐड किया है, जिससे बाल वापस आते हैं. फिर आपने वो ऑयल अपने हसबैंड जय मेहता को क्यों नहीं लगाया?
जूही कहती हैं कि 'देखो मैरिज में मिया-बीवी एक-दूसरे की बात नहीं मानते हैं. उन्होंने भी मेरी बात नहीं मानी. अब देखो क्या हाल हो गया है.' फराह के सवाल और जूही के जवाब सुनकर शो के दर्शक हंस-हंस कर लोटपोट हो रहे हैं.