12 MAR 2024
Credit: Instagram/X
अगर इसे ऑस्कर 2024 का बेस्ट मोमेंट कहा जाए तो बिल्कुल गलत नहीं होगा. पामेला एंडरसन का ऐसा करना वाकई में बेहतरीन है.
हॉलीवुड स्टार पामेला एंडरसन ऑस्कर अवॉर्ड्स में बिना मेकअप पहुंचीं. उन्होंने कोई ब्लश, लाइनर या लिपस्टिक नहीं लगाया हुआ था.
शोबिज में जहां कोई एक्ट्रेस या एक्टर कैमरा पर कैजुअल लुक में कैद नहीं होना चाहता, वहां पामेला दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड फंक्शन में बिना मेकअप पहुंच गईं.
56 साल की पामेला अपने 27 साल के बेटे ब्रैंडन थॉमस ली के साथ ऑस्कर का हिस्सा बनीं. एक्ट्रेस बेहद ग्रेसफुल लग रही थीं.
पामेला ने सनी येलो रंग की फ्लोरल ड्रेस पहनी थी. इस पर सीक्वेंस और शियर पैनलिंग का काम किया हुआ था. बालों को कैजुअली खुला रखा था.
वहीं ब्रैंडन ग्रे टक्सेडो सूट के साथ ब्लैक बो टाई मैच की थी. उनका लुक बेसिक लेकिन क्लासिक था. वो काफी हैंडसम लगे.
मां-बेटे की इस जोड़ी को अवॉर्ड फंक्शन में देख हर कोई हैरान रह गया. सभी की नजरें उनपर टिक गई थी. पामेला ने ऐसा कर एक ट्रेंड सेट कर दिया है.
हालांकि पामेला पहले भी बिना मेकअप के स्पॉट हुई हैं, लेकिन ऑस्कर में बिना किसी फिल्टर के आना अपने आप में इतिहास कहता है.
वैसे तो अक्सर ही वेस्टर्न कल्चर को बॉलीवुड में प्रमोट किया जाता रहा है. फिर ऐसे में ये सवाल उठना भी लाजिमी है कि क्या कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस इस ट्रेंड को फॉलो कर पाएगी.