'वो 16 साल की नहीं...' 23 साल छोटी शूरा संग उम्र के फासले पर अरबाज ने तोड़ी चुप्पी

9 Feb 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान अकसर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. पिछले साल दिसंबर में उन्होंने शूरा खान के साथ दूसरी शादी करके फैंस को सरप्राइज कर दिया.

शूरा संग उम्र के फासले पर बोले अरबाज

शूरा उम्र में अरबाज से 25 साल छोटी हैं. 56 साल के अरबाज का 25 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग शादी करना कुछ लोगों को रास नहीं आया. और शादी के बाद वो वाइफ संग उम्र के फासले पर ट्रोल होने लगे. 

वहीं अब पहली बार एक्टर ने दूसरी शादी और ट्रोलिंग पर रिएक्ट किया है. इंडियन एक्सप्रेस को दिये इंटरव्यू में उन्होंने कहा- मैंने और शूरा ने किसी जल्दबाजी में शादी का फैसला नहीं किया. सारी चीजों को ध्यान में रखते हुए शादी की है.

'मैंने शूरा को पहली बार 2022 में पटना शुक्ला के सेट पर देखा था. वो फिल्म की लीड स्टार रवीना टंडन के साथ काम कर रही थीं. फिल्म की शूटिंग खत्म हुई, तो हमने मिलना शुरू किया.'

'मैंने और शूरा ने दो साल तक सीक्रेट डेटिंग की. हमने नहीं चाहते थे कि हमारा रिलेशन पब्लिक हो. एक-दूसरे को अच्छी तरह समझने के बाद ही हमने शादी का फैसला लिया.' 

'मुझे पता है कि मेरी वाइफ उम्र में मुझसे छोटी है. पर ऐसा नहीं है कि वो 16 साल की है. वो जानती है कि उसे लाइफ में क्या चाहिए. मुझे भी पता है कि मैं अपनी लाइफ से क्या चाहता हूं.'

अरबाज ने कहा कि 'हमने एक साल ये सोचने में बिताया कि हम लाइफ से क्या चाहते हैं. हमारा फ्यूचर कैसा होगा. हम एक-दूसरे से क्या चाहते हैं. सक्सेफुल रिलेशनशिप का उम्र से कोई लेना-देना नहीं है. '

आगे उन्होंने कहा कि 'इस तरह के डिसीजन कभी जल्दी में नहीं लिये जाते हैं.' इस इंटरव्यू में एक्टर ने एक्स गर्लफ्रेंड जॉर्जिया को लेकर भी चीजें क्लियल कीं. उन्होंने कहा कि वो शूरा के साथ नई लाइफ शुरू कर चुके हैं. ऐसे में जॉर्जिया को ब्रेकअप पर बात करने की जरुरत नहीं थी.