अरबाज खान की नई नवेली दुल्हन शूरा खान ने हाल ही में अपना 31वां बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट किया.
शूरा खान के बर्थडे में पूरा खान परिवार उनके साथ जश्न मनाता नजर आया. फैमिली के अलावा शूरा के कई फ्रेंड्स ने भी पार्टी की रौनक बढ़ाई.
अब अरबाज की दुल्हनिया की बर्थडे पार्टी की कुछ और इनसाइड फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें अरबाज और शूरा का रोमांटिक अंदाज देखते ही बनता है.
जी हां, टीवी एक्ट्रेस और शूरा खान की दोस्त रिद्धिमा पंडित ने बर्थडे पार्टी से कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं.
एक फोटो में शूरा पति अरबाज की बांहों में नजर आ रही हैं. दोनों स्माइल करते हुए कैमरे को पोज दे रहे हैं. रिद्धिमा पंडित भी कपल के साथ नजर आईं.
वहीं, एक दूसरी फोटो में न्यूली मैरिड कपल अरबाज और शूरा एक दूसरे के प्यार में डूबे दिखे. कपल ने दोस्तों संग भी पोज दिया.
तस्वीरों में अरबाज जिस तरह अपनी दुल्हनिया को थामें नजर आ रहे हैं, उससे साफ जाहिर है कि दोनों एक दूसरे से कितनी मोहब्बत करते हैं.
वहीं, बर्थडे पार्टी की बाकी की तस्वीरों में शूरा खान अपनी गर्ल गैंग संग मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं.
रेड कलर के को-ऑर्ड पैंट सूट में शूरा खान का अंदाज देखने लायक है. न्यूड ग्लोइंग मेकअप और स्मोकी आई लुक में शूरा सुपर स्टनिंग लगीं.