दूसरी शादी से पहले शूरा को कितने साल किया डेट? अरबाज बोले- हम रोज मिलते थे, फिर भी... 

13 Mar 2024

फोटो- अरबाज खान

56 साल के अरबाज खान ने बीते साल दिसंबर के महीने में खूब लाइमलाइट लूटी. मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान संग दूसरी शादी करके अरबाज काफी सुर्खियों में आए.

अरबाज ने कही ये बात

अब हाल ही में एक इंटरव्यू में अरबाज ने शूरा को डेट करने पर चुप्पी तोड़ी. शादी के बाद कपल अपनी लाइफ के कुछ बेस्ट मोमेंट्स एन्जॉय कर रहे हैं. 

ई-टाइम्स संग बातचीत में अरबाज ने कहा- लोगों को सुनकर झटका लगेगा, लेकिन शादी करने से पहले मैं और शूरा एक-दूसरे को पिछले एक साल से डेट कर रहे थे. 

"हम दोनों ही काफी श्योर थे कि क्या कर रहे हैं. हम किस्मत वाले रहे, हम कॉफी शॉप्स के बाहर मिलते थे और जब भी मैं उनको लेने या फिर छोड़ने जाता था तो कोई हमें स्पॉट नहीं कर पाता था."

"और शूरा भी खुश होती थीं कि कहीं भी दूर-दूर तक पैपराजी नहीं है. और अब जब मैं कॉफी शॉप पर पहुंचता भी नहीं हूं कि पैपराजी मेरे से पहले वहां खड़े मिलते हैं." 

हाल ही में अरबाज खान 'मैडनेस मचाएंगेः इंडिया को हंसाएंगे' में नजर आए थे. कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने अरबाज की 56 की उम्र में दूसरी शादी का मजाक उड़ाया था.

अरबाज भी सुनकर चुप नहीं बैठे थे. उन्होंने जवाब में कहा था कि इतनी उम्र में शादी करके उन्होंने सबके लिए एक बेंचमार्क सेट कर दिया है.