150 रुपये थी पहली सैलेरी, सड़कों पर बेचे गहने, आज है इंडस्ट्री का करोड़पति एक्टर

11 April 2024

फोटो- अक्षय कुमार

बॉलीवुड के ए-लिस्ट एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' रिलीज हो चुकी है. फैन्स से कुछ खास रिस्पॉन्स इसे नहीं मिल रहा है. 

अक्षय ने सुनाई आपबीती

फिल्म के प्रमोशन में बिजी अक्षय ने अपने स्ट्रगल और बचपन के दिनों को याद करते हुए कुछ अनसुने किस्से बताए जो काफी शॉकिंग थे. 

Curly Tales संग बातचीत में अक्षय ने बताया कि कोलकाता में वो एक ट्रैवल एजेंसी के साथ काम करते थे. वहां उन्हें पहली सैलेरी मिली थी, वो भी 150 रुपये. 

एजेंसी में अक्षय छोटे-मोटे काम किया करते थे. साल 1984 की बात है, वो केवल 15-16 साल के थे. अक्षय ने कहा कि जब इंसान पढ़ा-लिखा नहीं होता है तो वो गुजारा करने के लिए कई चीजें करता है.

"ट्रैवल एजेंसी में काम करने के बाद मैं ढाका गया. वहां होटल में काम किया. इसके बाद बैंकॉक और फिर दिल्ली. दिल्ली में पहले मैंने आर्टिफीशियल गहने बेचे."

"फिर मैं दिल्ली से गहने खरीदकर बॉम्बे (अब मुंबई) उन्हें बेचता था. सड़कों पर घूम-घूमकर. 20 हजार में खरीदता और 24 हजार में बेच देता था."

अक्षय ने अफने पुराने इंटरव्यूज में बताया है कि वो एक दिन नटराज स्टूडियो पहुंचे थे, जहां से उनका एक्टिंग स्ट्रगल शुरू हुआ था. एक मेकअप आर्टिस्ट ने उन्हें हीरो बनने का ऑफर दिया था.

अक्षय ने ये ऑफर एक्सेप्ट कर लिया था. फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद अक्षय को पहला चेक 5 हजार, दूसरा 50 हजार और तीसरा 1.5 लाख रुपये का था. उसके बाद अक्षय ने कभी पीछे मुंड़कर नहीं देखा. आज वो इंडस्ट्री के करोड़पति एक्टर्स में शुमार हैं.