10 April 2025
Credit: Shanthi Priya
साल 1991 में आई फिल्म 'सौगंध' से दर्शकों का दिल जीतने वालीं शांति प्रिया ने खुद की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
इन फोटोज में वो बाल्ड लुक में नजर आ रही हैं. कुछ हफ्तों पहले ही शांति प्रिया ने अपना सिर मुंडवाया है. दिवंगत पति का ब्राउन कोट पहनकर उन्होंने फोटोशूट करवाया.
शांति प्रिया ने अपना नया लुक रिवील करते हुए लिखा है कि बाल्ड लुक में मेरा एक्स्पीरियंस अच्छा जा रहा है. लाइफ में हम महिलाएं कुछ लिमिटेशन्स सेट करती हैं.
"हम रूल्स के हिसाब से चलती हैं और खुद को एक पिंजरे में बंद करके रखने की कोशिश भी करती हैं. इस ट्रांसफॉर्मेशन के साथ मैंने खुद को फ्री छोड़ दिया है."
"मैंने ब्यूटी स्टैंडर्ड्स को ब्रेक करने की कोशिश की है जो दुनिया वाले हम पर लगाते हैं. मैंने ये बहुत हिम्मत और भरोसे के साथ किया है."
"मैंने आज अपने साथ अपने दिवंगत पति की एक याद भी रखी है, वो है उनका कोट. मैं दुनिया की हर महिला को पावर और प्यार भेजती हूं."
"मैंने बाल्ड लुक कैरी करने का निर्णय जल्दबाजी में बिल्कुल नहीं लिया है. कुछ समय से ये करना मेरे दिमाग में था. मैं इमोशनल हो रही थी."
"मैंने ये करके खुद के अंदर से कुछ रियल और अनफिल्टर्ड लेयर्स निकाली हैं. जब मेरे सिर से आखिरी बाल नीचे गिरा तो मुझे एक शांति महसूस हुई."
"मैंने अपने फ्रेश, रॉ और असली वर्जन को देखा. मैं अपने बालों से नहीं, बल्कि अपनी स्ट्रेन्थ के दम पर और अपनी जर्नी के दम पर आगे बढ़ना चाहती हूं."
"इस इंडस्ट्री में लोग आपको अपने ग्लैमरस लुक्स, लंबे बाल और अच्छी स्किन के दम पर पहचानेंगे. क्या ये करने के बाद मुझे रोल्स ऑफर नहीं होंगे?"
"क्या लोग मुझे देखकर अलग तरह से सोचेंगे? नहीं. मैं बाल्ड इसलिए हुई हूं, क्योंकि मुझे किसी भी खांचे में नहीं ढलना है. मैं अपनी शर्तों पर चीजें करना चाहती हूं और स्टीरियोटाइप्स को ब्रेक करना चाहती हूं."