7 April 2024
फोटो- रोहित बोस रॉय
पिछले 3 दशकों से एक्टर रोहित बोस रॉय फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. आजकल ओटीटी की दुनिया में भी नजर आ रहे हैं.
पर एक्टर का कहना है कि उन्हें वो काम नहीं मिल पा रहा है, जिसके वो लायक हैं. उनकी पसंद का काम कोई उन्हें ऑफर नहीं कर रहा है.
रोहित ने एक इंटरव्यू में कहा- लोग मुझे कहते हैं कि मैं बहुत टैलेंटेड हूं, लेकिन उस तरह का काम फिर मुझे क्यों नहीं मिल पा रहा है.
"मैं आज जहां खड़ा हूं, वहां इतना कॉम्पिटीशन है, जिसकी कोई हद नहीं. हम न तो किसी को ब्लेम कर सकते और न ही स्थिति को खराब बता सकते हैं."
"मैं लगातार काम कर रहा हूं, लेकिन मैं किसी गैंग या फिर गेम का भी हिस्सा नहीं. मैं इसमें फंसना भी नहीं चाहता हूं. मैं मानता हूं कि आप जो चाहते हैं वो एक दिन तो आपको मिलता ही है."
"फिर मैं क्यों किसी गेम का हिस्सा बनूं. रिजेक्शन्स के बावजूद आपकी लाइफ आगे बढ़ती है. ऐसा नहीं है कि वो रुक जाती है या खत्म हो जाती है."
"मेरी फिल्में अच्छा करती हैं, मुझे सराहना मिलती है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैं किसी गेम में शामिल हो जाऊं. मैं अपनी पसंद का बस काम करना चाहता हूं."