'मुझे भगवान पर नहीं भरोसा, न पूजा करता हूं, न मुहूर्त निकालता हूं', बोले रव‍ि तेजा

18 Oct 2023

फोटो- रवि तेजा, इंस्टाग्राम

साउथ इंडस्ट्री का 'मास महाराजा' कहे जाने वाले 55 साल के एक्टर रवि तेजा ने शॉकिंग बात कही है. 

रवि तेजा का खुलासा

उनका कहना है कि वो न तो रोज प्रार्थना करते हैं और न ही फिल्मों के लिए मुहूर्त निकलवाते हैं. वह भगवान की भक्ति में यकीन ही नहीं करते. 

उनका लिए प्रकृति ही भगवान है. हर चीज से बड़ी उनके लिए पॉजिटिविटी है. Ranveer Allahbadia के इंटरव्यू में रवि ने कहा- मैं भगवान में भरोसा ही नहीं रखता हूं. 

"सिर्फ नेचर को मानता हूं. वही मेरे लिए भगवान है. मैं रोज प्रेयर भी नहीं करता. न ही फिल्म बनाने या फिर उसको रिलीज करने के लिए मुहूर्त निकलवाता हूं."

"प्रकृति मुझे पॉजिटिविटी देती है और मैं अपने काम को एन्जॉय करता हूं. मेरे फैन्स मुझे पसंद करते हैं. फिल्में भी हिट हो जाती हैं."

"मैं काफी प्राइवेट इंसान हूं. पिछले 10 सालों में मैंने ये भी सीखा है कि अपनी प्राइवेसी को कैसे बचाकर रखना है. मैं अपने जीवन में कभी बोर नहीं हुआ."

"मेरी लाइफ की फिलॉस्फी यही रही है कि जीवन में कभी समय बर्बाद मत करो, उस काम पर ध्यान दो, जिसे करने में आपको मजा आता है जैसे वर्कआउट, खाना, फिल्में देखना." 

बता दें कि रवि तेजा की फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसके प्रमोशन्स में एक्टर बिजी चल रहे हैं.