14 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

55 साल का ये एक्टर है साउथ का 'अक्षय कुमार', नेट वर्थ में 10 गुना पीछे

कितनी है रवि तेजा की नेट वर्थ

टॉलीवुड एक्टर रवि तेजा को एक्शन और कॉमेडी फिल्में करने के लिए जाना जाता है. 

तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के ये हाइएस्ट पेड एक्टर्स में शुमार हैं. मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखने वाले रवि को ऑडियन्स प्यार से 'मास महाराजा' बुलाती है.

रवि ने अपने करियर की शुरुआत साल 1990 में एक पॉलिटिकल फिल्म Karthavyam से की. 

इस फिल्म में इनका रोल तो कुछ खास नहीं था पर ऑडियन्स पर अपना इम्पैक्ट यह छोड़ चुके थे. 

लगातार 9 साल तक एक्टर ने केवल कैमियो रोल्स किए. इसके बाद साल 1999 में इन्हें बतौर लीड एक्टर काम मिला. इसके बाद फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

रवि तेजा लग्जूरियस लाइफ जीते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर की नेट वर्थ 127 करोड़ बताई जा रही है. 

रवि के दो घर हैं. एक Jaggampeta में है और दूसरा पॉश बंगला इनका हैदराबाद में है, जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपये बताई जा रही है. 

इस बंगले में हाई क्वालिटी सुविधाएं हैं. जिम है, पूल एरिया है, थिएटर रूम है, गार्डन है, डॉग्स हाउस भी है. 

रवि अपनी पत्नी कल्याणि और दो बच्चों बेटी Mokshadha और बेटे Mahadhan के साथ इस घर में रहते हैं. 

रवि एक फिल्म के 5-6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. फिल्म अगर सुपरहिट होती है तो उसमें भी रवि को कुछ प्रॉफिट मिलना फिक्स रहता है. 

एक कंपनी के ब्रैंड एम्डॉर्सेंट के रवि 2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. इनके पास गाड़ियों का शानदार कलेक्शन है. 

70 लाख की रेंज रोवर, 2.19 करोड़ की मर्सेडीज बेंज एस क्लास, 1.85 करोड़ की बीएमडब्ल्यू. 62 लाख की बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज 520डी है. 

आखिरी बार रवि तेजा को फिल्म Waltair Veerayya में देखा गया था जो 13 जनवरी को ओटीटी पर रिलीज हुई थी.