साल 1990 में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आशिकी' के लीड हीरो राहुल रॉय रातोरात स्टार बन गए थे.
पूजा भट्ट और राहुल की केमिस्ट्री के चर्च हर ओर हो रहे थे, पर साल 2020 एक्टर के लिए काफी मुश्किलों में गुजरा.
राहुल को ब्रेन स्ट्रोक आ गया था, जिसके बाद उन्हें कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा.
सलमान खान ने इन्हें आर्थिक रूप से मदद की थी. अस्पताल की बकाया राशी भाईजान ने भरी थी.
अब हाल ही में एक इंटरव्यू में राहुल इमोशनल हो गए. उन्होंने बताया कि जब वह बीमार थे तो किसी ने उन्हें कॉल नहीं की.
राहुल ने सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में कहा- 'आशिकी' के डायरेक्टर महेश भट्ट ने मुझे एक भी कॉल नहीं की.
"पूजा भट्ट तक की कॉल नहीं आई थी. और उसका मुझे बिल्कुल बुरा नहीं लगा."
"मेरे सगे भाई-बहन ने मुझे फोन करके नहीं पूछा तो उनसे तो मैं क्या ही उम्मीद रखूं?"
बता दें कि राहुल रॉय आजकल काम मांग रहे हैं और उन्हें ऐसा करने में कोई शर्म नहीं.