अमिताभ संग की फिल्म, हाथ जोड़कर काम मांगने को मजबूर हुआ एक्टर, बोला- 55 का हूं...

4 Feb 2024

Credit: Instagram

इंडस्ट्री में तमाम एक्टर ऐसे हैं जिन्होंने अमिताभ बच्चन, सलमान खान जैसे सितारों के साथ काम किया है. पर आज उनके पास कोई प्रोजेक्ट नहीं है और वो काम मांगने को मजबूर हैं. 

नासिर खान ने मांगा काम 

इन्हीं एक्टर्स में से एक 'बागबान' एक्टर नासिर खान भी हैं. नासिर लेजेंडरी एक्टर जॉनी वॉकर के बेटे हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए मेकर्स से काम मांगा है.

वीडियो में नासिर ने कहा- मेरा नाम नासिर खान है. मेरी हाइट 5 फुट 9 इंच है. मेरी उम्र 55 साल है.

'मैं सभी कास्टिंग डायरेक्टर्स और उनके असिस्टेंट्स से कहना चाहता हूं कि मैंने बहुत सारी एड फिल्म, टीवी शो, वेब सीरीज और हिंदी फिल्मों में काम किया है.'

'आपने मुझे देखा होगा. अगर आप लोग समझते हैं कि मैं काबिल और लायक एक्टर हूं, तो प्लीज मुझे कॉल या मैसेज करिए. मैं आप सबके साथ काम करना चाहूंगा.' 

'पर अब मुझमें ऑडिशन देने की ताकत और हिम्मत नहीं रही. मैं ना तो अब ऑडिशन दे सकता हूं और ना ही देना चाहता हूं. ये साबित करने के लिए कि मैं उस किरदार को निभाने के काबिल हूं.'

'आपको लगता है कि मैं किसी भी लायक हूं, तो प्लीज मुझे कॉल कीजिए. मैं काम करने के लिए तैयार हूं. पर ऑडिशन देने के लिए नहीं.' बता दें कि नासिर ने अनुराग कश्यप के टीवी शो 'आशीर्वाद' से एक्टिंग डेब्यू किया था.

वो डबिंग आर्टिस्ट और एंकर के तौर पर भी काम कर चुके हैं. उन्होंने अमिताभ बच्चन और सलमान खान के साथ फिल्म 'बागबान' में भी काम किया है. कुछ साल पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि इंडस्ट्री ने उन्हें साइडलाइन कर दिया था.

इसके बाद वो अमेरिका चले गये और वहां एक कंपनी में काम करने लगे. 2016 में उन्होंने फिर से एक्टिंग में वापसी की. 2022 में उन्हें एक टीवी शो में देखा गया था, लेकिन इसके बाद वो फिर बेरोजगार हो गए.